दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह ने कन्याकुमारी में शुरू किया विजय संकल्प-महासंपर्क अभियान, निकाला रोड शो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कन्याकुमारी में रोड शो किया. इससे पहले सुचिंद्रम टाउन में विजय संकल्प महासंपर्क अभियान की शुरुआत की. शाह ने सुचिंद्रम मंदिर में पूजा भी की.

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Mar 7, 2021, 8:29 AM IST

Updated : Mar 7, 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु में कन्याकुमारी में रोड शो किया.

कन्याकुमारी में शाह का रोड शो

इससे पहले गृह मंत्री ने कन्याकुमारी के सुचिंद्रम टाउन में विजय संकल्प महासंपर्क अभियान (डोर-टू-डोर कैंपेन) शुरू किया.

डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत

शाह ने कहा कि 'आज हमने ग्यारह घरों में जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देने का काम किया है. मैं कन्याकुमारी के सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि इस लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के प्रत्याशी पोन राधाकृष्णन को जिताकर दिल्ली भेजिए.'

सुचिंद्रम मंदिर में की पूजा

शाह ने कहा कि 'मुझे पूरा विश्वास है कि तमिलनाडु में एआईएडीएमके-भाजपा-पीएमके की सरकार बनेगी.' इससे पहले के सुचिंद्रम मंदिर में पूजा-अर्चना की.

केरल भी जाएंगे शाह

शाह तिरुवनंतपुरम में भाजपा की केरल विजय यात्रा के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह दोनों राज्यों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

कन्याकुमारी के सुचिंद्रम में वेटरी कोडी एनाधी (चुनावी जीत के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम) की शुरुआत करने के अलावा शाह वहां एक रोडशो भी करेंगे, जहां कांग्रेस सांसद के निधन के कारण खाली हुई सीट पर भाजपा लोकसभा उपचुनाव भी लड़ रही है.

भाजपा सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही है.

पढ़ें-नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी होंगे बीजेपी उम्मीदवार, 57 कैंडीडेट की लिस्ट जारी

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में छह अप्रैल को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Last Updated : Mar 7, 2021, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details