श्रीनगर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इस समय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. इस दौरान शाह आरएसपुरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी गये. इसके अलावा शाह ने जम्मू में भारत की सीमा के अंतिम गांव मकवाल में जाकर स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की. उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे.
मकवाल में गृहमंत्री शाह ने एक स्थानीय नागरिक का फोन नंबर अपने मोबाइल में सेव किया. इसके अलावा गृहमंत्री ने उसको अपना नंबर भी दिया और कहा कि जब भी जरूरत पड़े तो वह फोन कर सकते हैं. अमित शाह ने लोगों से काफी देर तक खाट पर बैठक बात की.
इसके बाद शाह ने ट्वीट कर लिखा,'जम्मू में भारत की सीमा के अंतिम गांव मकवाल में जाकर ग्रामवासियों का हाल जाना. देश के संसाधनों पर जितना हक राजधानी में रहने वाले एक नागरिक का है उतना ही सरहद के गांव में रहने वाले नागरिक का भी है. मोदीजी के नेतृत्व में हम बॉर्डर तक हर सुविधा व विकास पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं.'
इससे पहले जम्मू के एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले भेदभावपूर्ण अनुच्छेद 370 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों के कारण समाप्त किया जा सका, ताकि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा किया जा सके.