रायपुर :छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ कैंप को संबोधित करते अमित शाह ने कहा कि यह लड़ाई है और इस लड़ाई को हमें अंजाम तक पहुंचाना है. जो हथियार डालकर आना चाहते हैं उनका स्वागत है, लेकिन हाथ में अगर हथियार है तो हमारे पास भी कोई रास्ता नहीं है. कमियों को सुधारने के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगे.
अमित शाह ने कहा कि आप ने अपने कुछ साथी जरूर गवाएं हैं. आपके साथियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. जिस उद्देश्य के लिए उन्होंने बलिदान दिया है, निश्चित रूप से वह उद्देश्य पूरा होगा और जीत हमारी होगी. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को जगदलपुर पहुंचे. उन्होंने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. सीएम भूपेश बघेल भी उनके साथ मौजूद थे.उस समय माहौल गमगीन था.गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शहीदों को नमन किया. जवानों ने अपने साथियों को अंतिम विदाई थी. आम लोगों के सिर भी शहीदों को नमन करने के लिए झुक गए.
जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि वे देश को और शहीदों के परिजनों को आश्वस्त करते हैं कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. ये लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इसे और आगे बढ़ा दिया है. हम दो मुकाम और आगे बढ़ गए हैं. इस लड़ाई की गति किसी भी तरह से कम न हो ये सुझाव अफसरों ने दिया है.