दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah in Gujarat: गुजरात में अमित शाह बोले- नई शिक्षा नीति जल्द लागू होगी

गुजरात में अमित शाह ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर रहा है कि गुजरात में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जल्द लागू होगी. गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति का मकसद नई पीढ़ी को वैश्विक नागरिक बनाना है.

Amit Shah in Gujarat
गुजरात में अमित शाह

By

Published : Mar 20, 2023, 6:44 AM IST

गांधीनगर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को सभी ने स्वीकार किया है और पूरा देश इसे लागू करने के लिए काम कर रहा है जबकि अतीत में एनईपी के वैचारिक जुड़ाव के कारण विवाद हुआ था. शाह ने गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में स्नातक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनईपी 2020 शिक्षा को संकीर्ण सोच के दायरे से बाहर लाने का काम करेगी.

उन्होंने कहा, आम तौर पर, शिक्षा नीतियों का विवादों में फंसने का इतिहास रहा है. अतीत में दो एनईपी लाई गई थी और वे हमेशा विवादों से घिरी रही. उन्होंने विवादों का जिक्र करते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से हमारी शिक्षा नीति को विचारधारा से जोड़कर उस विचारधारा के सांचे में बदलने की परंपरा रही है.' गृह मंत्री ने कहा, लेकिन नरेंद्र मोदी 2022 में जो शिक्षा नीति लाए थे उसका न तो कोई विरोध कर सका और न ही आरोप लगा सका. एक तरह से पूरे समाज ने इसे स्वीकार किया है और पूरा देश इसे लागू करने के लिए आगे बढ़ रहा है.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां कहा कि नई शिक्षा नीति, जिसका उद्देश्य युवाओं को वैश्विक नागरिक बनाना है, को जल्द ही लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'शिक्षा का उद्देश्य किसी को पूर्ण मनुष्य बनाना है और नई शिक्षा नीति ऐसा करेगी. सरल शब्दों में कहूं तो नई शिक्षा नीति का मकसद नई पीढ़ी को वैश्विक नागरिक बनाना है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, एक्सपायरी डेट के मिले अग्निशमन यंत्र, लगाई थी फर्जी स्लिप

दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आए अमित शाह ने गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय गांधीनगर के चौथे दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस मौके पर शाह ने कहा कि बच्चों को आजादी की लड़ाई के बारे में पता होना चाहिए, पिछले 75 वर्षों में हमने बहुत कुछ हासिल किया है. अगले 25 वर्षों (आजादी के 100वें वर्ष) में भारत को दुनिया में नई ऊंचाईयों तक पहुंचाना आपकी जिम्मेदारी बनती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details