दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Shah On Mann Ki Baat: अमित शाह बोले- 'मन की बात' ने लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया - जयमाला कार्यक्रम

'मन की बात' पर राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मन की बात ने भारत के लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया है. प्रधानमंत्री ने 2014 में कार्यभार संभालने के बाद मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की शुरुआत की थी. मन की बात की 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाला है.

Mann Ki Baat
अमित शाह

By

Published : Apr 27, 2023, 10:04 AM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'मन की बात' की सराहना की, जिसकी 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाली है. 'मन की बात' पर राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया एक अभूतपूर्व प्रयोग है, जिसने भारत के लोकतंत्र की नींव को सशक्त बनाया है. बता दें, प्रधानमंत्री ने 2014 में कार्यभार संभालने के बाद मासिक रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत की थी.

शाह ने कहा कि यह पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में उन लोगों की उपलब्धियों की सराहना करते हैं. जो अपने तरीके से भारत के राष्ट्रीय विकास में योगदान दे रहे हैं. शाह ने कहा कि मुझे खुशी है कि मोदी जी ने अपना संदेश देने के लिए 'आकाशवाणी' को चुना. मैं बचपन से ही 'आकाशवाणी' का प्रशंसक रहा हूं. मेरा मानना है कि यह देश की आत्मा की आवाज है. मैंने बांग्लादेश में भारत की जीत के बारे में सुना है.

शाह ने कहा कि मैं जयमाला कार्यक्रम का नियमित श्रोता था, जिसमें सशस्त्र बल के जवानों के अनुरोध पर गाने बजाकर उनका मनोरंजन किया जाता था. लोग इस माध्यम को भूल गए लेकिन मोदीजी ने इसे पुनर्जीवित किया और इसे युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रिय बनाया. उन्होंने यह भी कहा कि जनता और नेता के बीच संवाद से ही लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है. मन की बात ने वह भूमिका निभाई और भारत की नींव को मजबूत किया.

ये भी पढ़ें-Aamir Khan : 'मन की बात' पर आमिर खान ने रखी दिल की बात, जानकर पीएम मोदी भी हो जाएंगे खुश

गृह मंत्री शाह ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि एक राजनीतिक नेता ने 99 एपिसोड में लोगों से बातचीत की, लेकिन एक भी राजनीतिक मुद्दा नहीं उठाया. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में देश की रचनात्मक शक्ति, नवीन शक्ति और नैतिक शक्ति का मंचन किया. उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र इन तीनों ताकतों को संगठित और सराह नहीं सकता, वह सफल लोकतंत्र नहीं हो सकता. मोदी जी ने सभी 99 प्रकरणों में इस मंत्र को लागू किया.

ये भी पढ़ें-Saurashtra Tamil Sangamam: सबसे कठिन परिस्थितियों में भी भारत में कुछ नया करने का साहस है: पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि मोदीजी ने पिछले 9 वर्षों में भारत के लोकतंत्र के कई आयामों को उजागर किया लेकिन उनका सबसे बड़ा योगदान यह है कि उन्होंने भारत की राजनीति को जातिवाद, रहस्यवाद और तुष्टीकरण के चंगुल से मुक्त कराया. जब तक हमारा विचार इन तीन तत्वों से प्रदूषित है, तब तक हमारी राय कभी भी मुक्त नहीं हो सकती.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details