नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'मन की बात' की सराहना की, जिसकी 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाली है. 'मन की बात' पर राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया एक अभूतपूर्व प्रयोग है, जिसने भारत के लोकतंत्र की नींव को सशक्त बनाया है. बता दें, प्रधानमंत्री ने 2014 में कार्यभार संभालने के बाद मासिक रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत की थी.
शाह ने कहा कि यह पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में उन लोगों की उपलब्धियों की सराहना करते हैं. जो अपने तरीके से भारत के राष्ट्रीय विकास में योगदान दे रहे हैं. शाह ने कहा कि मुझे खुशी है कि मोदी जी ने अपना संदेश देने के लिए 'आकाशवाणी' को चुना. मैं बचपन से ही 'आकाशवाणी' का प्रशंसक रहा हूं. मेरा मानना है कि यह देश की आत्मा की आवाज है. मैंने बांग्लादेश में भारत की जीत के बारे में सुना है.
शाह ने कहा कि मैं जयमाला कार्यक्रम का नियमित श्रोता था, जिसमें सशस्त्र बल के जवानों के अनुरोध पर गाने बजाकर उनका मनोरंजन किया जाता था. लोग इस माध्यम को भूल गए लेकिन मोदीजी ने इसे पुनर्जीवित किया और इसे युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रिय बनाया. उन्होंने यह भी कहा कि जनता और नेता के बीच संवाद से ही लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है. मन की बात ने वह भूमिका निभाई और भारत की नींव को मजबूत किया.
ये भी पढ़ें-Aamir Khan : 'मन की बात' पर आमिर खान ने रखी दिल की बात, जानकर पीएम मोदी भी हो जाएंगे खुश