गुवाहाटी/डिब्रूगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतकर केंद्र में फिर से सरकार बनाएगी. शाह ने जोर देकर कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. असम के डिब्रूगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने विश्वास जताया कि भाजपा राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से कम से कम 12 पर विजयी होगी. उनके अनुसार, पार्टी पूरे पूर्वोत्तर में बड़ी जीत हासिल करने के लिए तैयार है, जिसके पास लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं.
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, 'पूर्वोत्तर को कभी कांग्रेस का एक गढ़ माना जाता था, लेकिन राहुल गांधी की (भारत जोड़ो) यात्रा के बावजूद पार्टी क्षेत्र के तीन राज्यों में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही.'
हाल में मेघालय,त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव हुए थे. भाजपा ने त्रिपुरा में सरकार बनाई और अन्य दो राज्यों में गठबंधन साझेदार के रूप में सत्ता में आई.
शाह ने असम के लोगों का शुक्रिया अदा किया. भाजपा को जनादेश देने वाला पूर्वोत्तर का यह पहला राज्य है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान की गई उनकी विवादास्पद टिप्पणियों की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा, 'उन्होंने(राहुल ने) विदेशी धरती से भारत का अपमान किया. यदि वह ऐसा करना जारी रखेंगे, तो कांग्रेस का न केवल पूर्वोत्तर से, बल्कि पूरे देश से सफाया हो जाएगा.' शाह पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश से यहां पहुंचे हैं.
उन्होंने '...कब्र खुदेगी' टिप्पणी पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने का कोई कारण नहीं है क्योंकि प्रत्येक भारतीय उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहा है. वे (कांग्रेस) हमारे प्रधानमंत्री की जितनी निंदा करेंगे, उतना ही ज्यादा कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलेगा.' शाह ने कहा कि विवादास्पद सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम,1958 या आफस्पा को असम के 70 प्रतिशत इलाकों से हटा लिया गया है, जबकि बोडोलैंड और कार्बी आंगलोंग इलाके शांतिपूर्ण हैं तथा पड़ोसी राज्यों के साथ राज्य के सीमा विवाद का समाधान किया जा रहा है.