नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. इसके साथ ही उन्होंने चक्रवात 'बिपरजॉय' की तैयारियों की भी समीक्षा की. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के उन जिलों के सांसद जो चक्रवात से प्रभावित हो सकते हैं, वे भी वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल रहे. बाद में अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आठ संभावित प्रभावित जिलों के सांसदों के साथ चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा विस्तार रूप से करने के लिए एक और बैठक करेंगे.
मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय कमजोर होकर काफी भयंकर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस) में बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बेहद गंभीर चक्रवात अब काफी भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. यह तूफान कल रात 11.30 बजे तक पोरबंदर के दक्षिण पश्चिम में लगभग 310 कि.मी, देवभूमि द्वारका के दक्षिण पश्चिम में 320 कि.मी, जखाऊ पोर्ट के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 380 कि.मी में स्थित है. 15 जून की शाम तक यह काफी भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में जखाऊ पोर्ट (गुजरात) को क्रॉस करने की संभावना है.