दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में ड्रोन, हथियार और ड्रग्स के लिए अमित शाह जिम्मेदार: मंत्री हरजोत बैंस - पंजाब ड्रग्स शाह जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने शहीद सुखदेव थापर के पैतृक घर नौघरा का दौरा किया और शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने पंजाब के जेलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने को लेकर कई बातें कहीं.

Amit Shah responsible for drones weapons drugs in Punjab says Punjab Cabinet Minister Harjot Bains
पंजाब में ड्रोन, हथियार और ड्रग्स के लिए अमित शाह जिम्मेदार: मंत्री हरजोत बैंस

By

Published : May 16, 2022, 7:28 AM IST

लुधियाना: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने विशेष रूप से शहीद सुखदेव थापर के पैतृक घर नौघरा का दौरा किया. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत से ही हम आजाद हुए. उन्होंने कहा कि इस साल वह भक्ति के फूल चढ़ाने आए हैं और अगले साल वह अपने वादे पूरे करेंगे और अपने फूल अर्पित करेंगे.

पंजाब में जेलों पर हरजोत बैंस का बयान: इस बीच हरजोत बैंस ने जेलों में सख्ती पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह उच्च सुरक्षा वाली जेलों में एक नई सेवा शुरू करने जा रहे हैं जिससे मोबाइल नेटवर्क जाम होगा. कैदी मोबाइल नहीं चल पाएगा. उन्होंने कहा, 'जब से हमारी सरकार बनी है, हमने जेलों से बड़ी मात्रा में ड्रग्स और मोबाइल बरामद किए हैं और कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि जिन जेलों में बड़े फार्म हाउस हुआ करते थे, उन फार्म हाउस को भी बंद कर दिया गया है और कैदियों के साथ कैदियों जैसा व्यवहार किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम जेलों में वीआईपी कल्चर को भी खत्म कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- पंजाब की जेलों में वीआईपी सेल खत्म : भगवंत मान

खनन पर महत्वपूर्ण वक्तव्य: खनन के संबंध में भी हरजोत बैंस ने कहा कि पूरे पंजाब में अब केवल कानूनी तरीके से खनन हो रहा है और कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, 'हम जल्द खनन की नीति भी लेकर आ रहे हैं, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी और सरकार का खजाना भी भरेगा.' हरजोत बैंस ने कहा कि केंद्र सरकार जो सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए पंजाब सरकार को दोषी ठहरा रही है, वह बीएसएफ और गृह मंत्री अमित शाह की विफलता है. उन्होंने पूछा कि कैसे ड्रोन या हथियार सीमा पार से देश में प्रवेश कर सकते हैं? हरजोत बैंस ने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार और बीएसएफ को सख्ती करनी होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details