दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने किया राष्ट्रीय पुलिस K9 जर्नल का विमोचन - Police Dogs journal

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय (MHA) में राष्ट्रीय पुलिस K9 जर्नल का विमोचन किया. पुलिस सेवा श्वान विषय पर देश में यह पहला प्रकाशन है. कार्यक्रम को शाह ने संबोधित किया और कहा कि यह के-9 टीमों से संबन्धित विषयों को और अधिक समृद्ध बनाएगा.

Shah releases National Police K9
Shah releases National Police K9

By

Published : Jan 2, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 8:06 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय पुलिस के-9 पत्रिका' के प्रथम अंक का विमोचन किया. पुलिस सेवा श्वान (के-9) (पीएसके) अर्थात पुलिस श्वान (Police Dogs) विषय पर देश में यह पहला प्रकाशन है.

इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और वर्चुअल माध्यम से देशभर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

अमित शाह ने कहा कि 'यह एक ऐसी अनूठी पहल है जो देश में पुलिस सेवा श्वान (के-9) (पीएसके) टीमों से संबन्धित विषयों को और अधिक समृद्ध बनाएगा.'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 'राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर समान रूप से ध्यान देने के लिए हमारी सरकार ईमानदारी से प्रयास कर रही है. समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस का श्वान दस्ता एक फोर्स मल्टिप्लायर के रूप में काम कर सकता है. जैसे की ड्रोन या उपग्रहों के प्रयोग से इस देश में हो रहा है.'

अमित शाह ने कहा कि 'इनका उपयोग मादक पदार्थों का पता लगाने से लेकर आतंकवादियों से मुक़ाबला करने में भली भांति किया जा सकता है.'

पढ़ें-कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, मालिक के लिए दे दी जान

केंद्रीय गृह मंत्रालय की पुलिस आधुनिकरण डिविजन के तहत देशभर में पुलिस सेवा के-9 को बढ़ावा देने और उसे मुख्यधारा में लाने के लिए नवंबर 2019 में राष्ट्रीय पुलिस के-9 सेल की स्थापना हुई थी. 'राष्ट्रीय पुलिस के-9 पत्रिका' में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में 11 खंड हैं. प्रथम अंक में सुरक्षा बलों कर्मियों के अलावा कई प्रतिष्ठित विदेशी विशेषज्ञों ने भी लेख लिखें हैं. यह पत्रिका साल में दो बार अप्रैल और अक्टूबर माह में प्रकाशित होगी.

Last Updated : Jan 2, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details