रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर में दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में उन्होंने भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. आरोप पत्र जारी करने के दौरान उन्होंने भूपेश बघेल को जमकर घेरा. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के साथ ही लोकसभा की 11 सीटें जीतने का भी दावा किया.
अमित शाह का भूपेश बघेल के खिलाफ आरोप पत्र:केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. उन्होंने कहा किघपले घोटाले की सरकार, अत्याचार की सरकार, वादाखिलाफी की सरकार, भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ जनजागृति फैलाने के लिए फिर से एक बार भाजपा की सरकार बनाने आरोप पत्र लाया गया है. Union Home Minister chhattisgarh visit
रमन सिंह की तारीफ:शाह ने पूर्व सीएम रमन सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक रमन सिंह की सरकार रही. 15 साल अटल जी ने जिस सपने के साथ छत्तीसगढ़ की रचना की थी वो पूरी हुई. छत्तीसगढ़ के हर कोने कोने तक विकास पहुंचाने के लिए ही मध्य प्रदेश से अलग किया गया. रमन सिंह ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ में विकास की नदी बहाई. लेकिन 2018 के बाद यहां लूट खसोट, भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार बनी.
पीएम ने जताया भरोसा, छत्तीसगढ़ के लोग करेंगे बीजेपी का समर्थन:पीएम मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि दोनों ही राज्यों में भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को समर्थन हासिल करेगी. गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का 'आरोप पत्र' जारी किय. इसमें उस पर घोटाले और लूट में शामिल होने और राज्य के लोगों के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है. मोदी ने एक्स पर लिखा कि, "छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ लोगों के 'अरोप पत्र' ने हर क्षेत्र में राज्य की खराब स्थिति को उजागर किया. भाजपा दलितों, आदिवासियों और वंचितों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है."
छत्तीसगढ़ की जनता का भाजपा को हमेशा मिला आशीर्वाद:अमित शाह ने कहा कि यहां की जनता के प्यार की बदौलत ही छत्तीसगढ़ में भाजपा ने तीन बार सरकार बनाई. 2014 के लोकसभा चुनाव में 11 में से 10 सीटें जीती. 2019 के लोकसभा चुनाव में 11 में से 9 सीटें जीती. 2023 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अमित शाह ने 2024 में लोकसभा की 11 सीटें जीतने का दावा किया.