कोलकाता :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए है. इसी सिलसिले में आज वह छह अलग-अलग जगहों पर रोड शो और जनसभाओं को संबेधित करेंगे.
अमित शाह दोपहर 12:20 बजे शांतिपुर में रोड शो करेंगे. इसके समापन के बाद 1:30 बजे राणाघाट दक्षिण में एक और रोड शो में हिस्सा लेंगे. 3:40 बजे शाह बसीरहाट दक्षिण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. चौथा आयोजन शाम 4:25 बजे पनिहाटी में आयोजित होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री शाम 5:30 बजे कमारटी में टाउन हॉल बैठक करेंगे. इसके बाद, वह शाम 7:00 बजे राजारहाट गोपालपुर में एक और बैठक करेंगे.
17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण में 45 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा. 43 सीटों के लिए छठा दौर 22 अप्रैल को होगा. 26 अप्रैल को सातवें चरण के 35 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा. 35 विधानसभा क्षेत्र में आठवें और अंतिम चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा. मतों की गणना 2 मई को होगी.