दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर गृह मंत्री ने किया ऐलान. नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह न्यू पुलिस लाइन किंग्सवे कैंप रेड ग्राउंड पहुंचे. जहां पर उन्होंने बीते 75 सालों में पुलिस की कार्यशैली में आए बदलाव को लेकर बात की. साथ ही दिल्ली पुलिस के आधुनिकीकरण और तकनीकी रूप से सक्षम होने की तारीफ की. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने ऑनलाइन पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को आसान कर दिया.
शाह ने कहा कि पहले पासपोर्ट बनने में एक महीने से ज्यादा का समय लगता था, लेकिन अब पासपोर्ट 5 दिन में बनकर तैयार होगा. इसके लिए दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी पासपोर्ट अवेदनकर्ता के पास जाएंगे और उनका वेरिफिकेशन करेंगे. साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी कर पांच दिन में पासपोर्ट बनने का काम पूरा होगा.
गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल हुए फॉरेंसिक मोबाइल वैन की तकनीक और आधुनिकीकरण की बात करते हुए कहा कि फॉरेंसिक मोबाइल वैन दिल्ली पुलिस के काम में तेजी लाएगी. जांच प्रक्रिया और आसान होगी. बड़े से बड़े अपराध की जांच समय पर हो सकेगी. दिल्ली पुलिस के हर जिले में फॉरेंसिक वैन तैनात की जाएगी. मोबाइल वेन के अंदर सारी सुविधाएं मौजूद होंगी, जांच टीम बड़े से बड़े अपराध में शामिल अपराधी को पकड़ने में सक्षम होगी. इसकी मदद से जटिल आपराधिक मामलों को जल्द सुलझाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: CM केजरीवाल को लगा तगड़ा झटका, कौसर जहां बनीं दिल्ली हज कमेटी की नई चेयरमैन
उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आई है. पहले कश्मीर में रोज आगजनी ओर पथराव होते थे, इससे कश्मीर को बंद कर दिया जाता था. माहौल को खराब करने की रोज कोशिश होती थी, लेकिन अब वहां पर पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल है. वहां पर लाखों की संख्या में सैलानियों का आवागमन होता है, इससे कश्मीर ही नहीं पूरे देश को फायदा हो रहा है. कश्मीर में लगातार टूरिज्म क्षेत्र बढ़ रहा है.
बता दें, पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदनकर्ता को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता था. आवेदन के बाद अपॉइंटमेंट मिलने के बाद पासपोर्ट कार्यालय में जाना होता था, सभी कागजातों की पड़ताल करानी होती थी. उसके बाद कमी पाए जाने पर फिर दोबारा पासपोर्ट कार्यालय में जाकर जांच प्रक्रिया से गुजरना होता था. इसके लिए 1500 रुपए की फीस ऑनलाइन दी जाती थी. एक महीने से ज्यादा समय के इंतजार के बाद पासपोर्ट आवेदनकर्ता को मिलता था. अब पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ने पासपोर्ट सत्यापन के लिए ऑनलाइन ऐप लॉन्च किया है, जिसकी वेरिफिकेशन जांच अधिकारी करेंगे और पासपोर्ट लोगों को आसानी से मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें :Delhi Excise Policy: विजय नायर समेत सभी पांच आरोपियों की जमानत याचिका खारिज