काकद्वीप :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दक्षिण 24 परगना के नामखाना में रोड शो कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार पर कट मनी संस्कृति शुरू करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की लड़ाई इसे खत्म करने की है और यदि पार्टी सत्ता में आई, तो राज्य को विकास के मार्ग पर ले जाएगी.
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, परिवर्तन यात्रा मुख्यमंत्री या किसी मंत्री को बदलने के लिए नहीं है. यह घुसपैठ को बंद करने तथा बंगाल का रूपांतरण करने के लिए है. आप भाजपा को वोट तो करो, अवैध प्रवासी तो क्या, सीमापार से एक पंक्षी को भी राज्य में घुसने की इजाजत नहीं होगी.
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा.
शाह ने कहा कि भाजपा सत्तारूढ़ तृणमूल के गुंडों और सिंडिकेट से निबटने के लिए तैयार है.
जय श्रीराम के नारे को लेकर उपजे विवाद के बारे में शाह ने कहा, बंगाल की मुख्यमंत्री अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते नारे के कारण नाराज हुईं.