दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में अमित शाह ने किया पौधारोपण, की यह अपील - Amit Shah in Ahmedabad

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में पौधारोपण किया. उन्होंने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है तथा नागरिकों से इस अभियान में योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा, धरती पर एक पेड़ 'अपलोड' करिए, आपको बादलों से सैकड़ों 'लाइक' मिलेंगे.

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Jun 22, 2021, 2:24 PM IST

अहमदाबाद :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आज (मंगलवार) अहमदाबाद में पौधारोपण (Plantation in Ahmedabad) किया और नागरिकों से इस शहर को न केवल भारत का बल्कि दुनिया का सबसे अधिक हरित क्षेत्र वाला शहर बनाने की अपील की.

शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के बोड़कदेव इलाके में सिंधु भवन मार्ग पर अहमदाबाद नगर निगम के भूखंड पर तीन पौधे रोपे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा, मैं नगर निगम की पूरी टीम से अपील करता हूं कि वह अहमदाबाद को ऐसा शहर बनाए जिसका हरित क्षेत्र न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ा हो. यह संभव है.

पढ़ें-राहुल ने टीकाकरण को लेकर की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- रोजाना हो ऐसा वैक्सीनेशन

उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से ऐसे पौधे लगाने की अपील की, जो तीन से चार पीढ़ियों को भी ऑक्सीजन दे सकें. उन्होंने कहा, धरती, मानवता और पर्यावरण को बचाना हमारी जिम्मेदारी है. पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, पक्षियों को खाना देते हैं और ऐसे पेड़ों के चिकित्सा संबंधी लाभ भी होते हैं.

उन्होंने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है तथा नागरिकों से इस अभियान में योगदान देने की अपील की है. उन्होंने कहा, धरती पर एक पेड़ 'अपलोड' करिए, आपको बादलों से सैकड़ों 'लाइक' मिलेंगे.

इस अवसर पर शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की कोविड-19 रोधी टीकाकरण में एवं केंद्र सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन लेने में मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details