गुवाहाटी :पूरा देश आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर देश के सभी गणमान्य लोगों ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, असम चुनाव 2021 को लेकर गुवाहाटी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने नेताजी को नमन किया.
गुवाहाटी में अमित शाह ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुभाष बाबू के अंदर असीम साहस और अनूठी संकल्प का अनंत प्रवाह विद्यमान था. उन्होंने कहा कि नेताजी के अदुभुत व्यक्तित्व और ओजस्वी वाणी ने लोगों के हृदय में स्वतंत्रता का ज्वार उत्पन्न किया. उनका जीवन देश के युवाओं के लिए एक आदर्श है.
गुवाहाटी में शाह ने कहा कि सम्पूर्ण राष्ट्र नेताजी के पराक्रम और अविरल संघर्ष के लिए सदैव ऋणी रहेगा. उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें एक अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी है. समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.
पढ़ें:असम में पीएम मोदी बोले- जिसकी बारी आए, वो टीके जरूर लगाए
नेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर गुवाहाटी में अमित शाह ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवाशक्ति को संगठित किया. स्वतंत्रता आन्दोलन के ऐसे महानायक की 125वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.