श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बने स्मारक पर 2019 के आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को श्रद्धांजलि दी. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और स्मारक पर माल्यार्पण किया.
बता दें, शाह ने जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय दौरे को विस्तार देते हुए रात में पुलवामा के लेथपुरा में सीआरपीएफ कैम्प में रुकने का फैसला किया था. लेथपुरा में ही 14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किए गए एक कार बम हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
गृह मंत्री शाह ने सोमवार रात लेथपुरा सीआरपीएफ कैम्प में जवानों के साथ भोजन किया. इसके बाद उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के साथ भोजन करने की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं और लिखा, 'मैं अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ समय बिताना चाहता था, उनसे मिलकर उनके अनुभव और कठिनाइयों को जानना और जज़्बे को देखना चाहता था. इसलिए पुलवामा के लेथपुरा सीआरपीएफ कैम्प में अपने बहादुर जवानों के साथ भोजन किया.'
सोमवार की शाम को, शाह ने सीआरपीएफ शिविर में सुरक्षा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं एक रात आप लोगों के साथ गुजारना चाहता हूं और आपकी समस्याओं को समझना चाहता हूं.'