दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल दौरे पर गृह मंत्री : कोलकाता में अरविंदो भवन पहुंचे शाह, नामखाना रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

By

Published : Feb 18, 2021, 7:09 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 7:06 PM IST

pariborton yatra in kolkata
भारत सेवाश्रम संघ में अमित शाह

18:43 February 18

कोलकाता के अरविंदो भवन पहुंचे अमित शाह

कोलकाता के अरविंदो भवन पहुंचे अमित शाह

16:38 February 18

पश्चिम बंगाल के नामखाना श्मशान काली मंदिर में अमित शाह का रोड शो

15:13 February 18

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के नारायणपुर गांव में शरणार्थी परिवारों के साथ खाना खाया

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के नारायणपुर गांव में शरणार्थी परिवारों के साथ खाना खाया

गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के नारायणपुर गांव में शरणार्थी परिवारों के साथ खाना खाया. इस मौके पर अमित शाह के अलावा पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष, मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे.

14:23 February 18

दीदी के सिंडेकेट के भेंट चढ़े सारे पैसे

बंगाल के विकास के लिए मोदी जी ने ढेर सारे पैसे भेजे। मगर ये पैसे दीदी के सिंडिकेट की भेंट चढ़ गए.

14:22 February 18

पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे दीदी के गुंडों को

जो गुंडे ममता दीदी की शह पर आज छिपकर बैठे हैं, उनको मैं कहना चाहता हूं कि जहां छिपना है छिप जाओ. भाजपा की सरकार बनने के बाद पाताल में से भी ढूंढकर आपको जेल में डालेंगे.

14:21 February 18

व्यर्थ नहीं जाएगी बीजेपी कार्यकर्ताओं की शहादत

मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ममता दीदी तृणमूल के गुंडो ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है.

14:20 February 18

भाजपा के 130 कार्यकर्ता मारे गए

बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा होती है, उसमें 130 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए. ममता दीदी सोचती हैं कि किसी को मार देने से भाजपा रूक जाएगी.

14:18 February 18

टीएमसी का एक ही नारा है, भतीजा बढ़ावा

अमित शाह ने कहा कि टीएमसी का एक ही नारा है, भतीजा बढ़ावा. भतीजे के कल्याण के अलावा टीएमसी के मन में कोई अभिलाषा नहीं है. नरेन्द्र मोदी जी का नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास.

14:16 February 18

गंगासागर को बनाएंगे पर्यटन स्थल

नामखाना में अमित शाह ने कहा कि गंगासागर को हम अंतरराष्ट्रीय पर्यटन सांस्कृतिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने जा रहे हैं. गंगासागर को केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत भी लाएंगे. उत्तरायण के दिन यहां जो मेला लगता है, उसे हम अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेले का दर्जा देंगे.

14:15 February 18

राज्य में सरकार बनाने की अपील की

अमित शाह ने कहा कि आप एक बार बंगाल में भाजपा की सरकार बना दीजिए, बंगाल के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा. शिक्षक भाइयों को उचित मानदंड मिले, इसके लिए एक कमेटी का गठन भाजपा सरकार करेगी.

14:12 February 18

परिवर्तन का बताया मतलब

शाह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय आपका अधिकार कोई और न ले जाए, इसे परिवर्तन कहते हैं. किसानों की फसल का सही दाम किसानों को मिले, बिचौलियों को न मिले, इसे परिवर्तन कहते हैं.

14:11 February 18

मछुवारे भाइयों को नाव चलाने के लिए किसी को रिश्वत न देनी पड़े

शाह ने कहा कि मछुवारे भाइयों को नाव चलाने के लिए किसी को रिश्वत न देनी पड़े, ये परिवर्तन है. आदिवासियों को रहने के लिए कट मनी न देनी पड़े, इसे परिवर्तन कहते हैं.

14:10 February 18

नामखाना में शाह बोले- परिवर्तन यात्रा प्रधानमंत्री का संदेश लेकर आ रही

294 विधानसभा क्षेत्रों से ये परिवर्तन रथ गुजरने वाला है. ये परिवर्तन यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश लेकर आ रही है.

14:09 February 18

अमित शाह बोले- यात्रा का पांचवा चरण शुरू

अमित शाह ने कहा कि आज परिवर्तन यात्रा का पांचवा चरण शुरू हो रहा है. ये यात्रा बंगाल के हर विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली हैं.

14:05 February 18

रामकृष्ण परमहंस जी और चैतन्य महाप्रभु ने देश का नाम ऊंचा किया

नाीमखाना में अमित शाह ने कहा कि आज रामकृष्ण परमहंस जी और चैतन्य महाप्रभु की जयंती है. बंगाल के ही इन दो महापुरुषों ने आध्यात्मिक क्षेत्र में और भक्ति मार्ग के क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा किया था.

13:58 February 18

नामखाना में रैली को संबोधित कर रहे अमित शाह

नामखाना में रैली को संबोधित कर रहे अमित शाह

13:11 February 18

कपिल मुनि आश्रम पहुंचे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गंगासागर स्थित कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. 

11:43 February 18

भारत सेवाश्रम संघ में अमित शाह बोले- भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया सम्मान के साथ देखती है

गृह मंत्री ने कहा कि आज भारतीय संस्कृति, हमारे संस्कार, जीवन परंपरा को पूरी दुनिया सम्मान के साथ देखती है, इस दिशा में हम काफी कुछ कर पाए हैं.

11:39 February 18

शाह ने कहा-चैतन्य महाप्रभु ने अनोखी भक्ति शैली से जन-जन को धर्म और अध्यात्म से जोड़ा

भारत सेवाश्रम संघ में अमित शाह ने दिया बयान

अमित शाह ने कहा कि परम पूज्य चैतन्य महाप्रभु ने अपनी अद्भुत व अनोखी भक्ति शैली से जन-जन को धर्म और अध्यात्म से जोड़ा. उन्होंने न सिर्फ सभी दिशाओं में भक्ति का प्रचार किया बल्कि सभी को जात-पात, ऊंच-नीच की भावना से दूर रहने की शिक्षा भी दी. चैतन्य महाप्रभु जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटिशः नमन.

11:30 February 18

भारत सेवाश्रम संघ में शाह बोले- इसकी स्थापना तब हुई जब इसकी जरूरत ज्यादा थी

अमित शाह ने की पूजा

भारत सेवाश्रम संघ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब देश को सबसे अधिक जरूरत थी, तब इसकी स्थापना की गई थी. अमित शाह ने बताया कि वो बचपन से ही भारत सेवाश्रम संघ से जुड़े थे. गृह मंत्री ने कहा कि इसी आश्रम की प्रेरणा से श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल का मुद्दा उठाया. वरना आज से बंगाल भी बांग्लादेश में होता.

11:27 February 18

सेवाश्रम में अमित शाह बोले- यहां आकर मिलती है ऊर्जा

सेवाश्रम में अमित शाह बोले कि यहां आकर ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि यहां का काम सराहनीय.

11:23 February 18

शाह ने सेवाश्रम के संतों और पदाघिकारियों से की मुलाकात

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह कोलकाता के भारत सेवाश्रम संघ के दफ्तर में पहुंचे. यहां पर उन्होंने मंदिर में पूजा की और सभी लोगों से मुलाकात की. अमित शाह ने यहां सेवाश्रम के संतों और पदाघिकारियों से मुलाकात की.

10:56 February 18

भारत सेवाश्रम संघ पहुंचे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे भारत सेवाश्रम संघ.

06:46 February 18

परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह

दोर रात पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थोड़ी ही दूरी पर अलग-अलग स्वतंत्र रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे के लिए आज रात बंगाल पहुंचे.

पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों के लिए पहली बार बनर्जी और शाह एक ही जिले में लगभग एक ही समय पर रैलियां करेंगे. उनका दक्षिण 24 परगना जिले में सागर द्वीप के पास काकद्वीप क्षेत्र का दौरा करने का कार्यक्रम है, जहां वे राज्य में भाजपा की पांच चरणों की रथयात्रा के अंतिम चरण को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि वह आज रात कोलकाता पहुंचेंगे. बृहस्पतिवार को वह कपिल मुनि आश्रम जाएंगे. वहां से वह नामखाना जाएंगे जहां वह परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे. इस बीच, बनर्जी और उनके भतीजे और पार्टी के स्थानीय सांसद अभिषेक बनर्जी बृहस्पतिवार को दक्षिण 24 परगना के पैलन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने वाले हैं.

पढ़ें:पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला

दक्षिण 24 परगना टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कल राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दिन होगा. शाह और दीदी दोनों एक ही जिले में रैलियों को संबोधित करेंगे. दशकों से राजनीतिक रूप से ध्रुवीकृत बंगाल में सीमित उपस्थिति होने के बाद भाजपा 2019 के आम चुनाव में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी है, जो टीएमसी की संख्या 22 से महज चार कम है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details