नई दिल्ली :राज्यसभा में उत्तराखंड में हुई तबाही पर बात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तपोवन में 520 वॉट जल विद्युत परियोजना को भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही अब कोई खतरा नहीं है. शाह ने बताया कि 197 लोग लापता है. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है.
इस दौरान शाह ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. उन्होंने बताया कि 13 गांवों से संपर्क कट गया है. हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.
अमित शाह ने यह भी कहा कि टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रातभर के अथक प्रयास के बाद सेना ने टनल के मुंह पर पड़े मलबे को साफ कर लिया है. हमारे लोग काफी अंदर तक गए हैं.