जशपुर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि अगर भाजपा छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई तो पांच साल में प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा. शाह ने ये दावा जशपुर के बगीचा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा. शाह ने ये भी कहा कि पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो रहा है और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार 3 दिसंबर को बन रही है.
भाजपा की सरकार बनते ही नक्सलवाद होगा खत्म: शाह ने जशपुर में कहा कि पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद काफी बढ़ गया है. नक्सलवाद को खत्म करने का एक ही तरीका है, छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार. अमित शाह ने अपील की कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर पांच साल में राज्य से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा.
महादेव एप पर भूपेश बघेल को घेरा:जशपुर में शाह ने भूपेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तहत 'चंद्रयान' चंद्रमा पर था और जहां यह उतरा, उसका नाम 'शिवशक्ति' रखा गया,लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 'महादेव' के नाम पर सट्टेबाजी ऐप शुरू किया. शाह ने कहा कि शर्म करो कम से कम महादेव के नाम को तो छोड़ देते. छत्तीसगढ़ के हर गांव में आज बच्चा बच्चा कह रहा है, सट्टे पे सट्टा कौन कर रहा भूपेश कक्का.