मुंबई : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए दावा किया कि विपक्षी दलों के नेताओं से जुड़ीं कुछ चीनी मिलों को बैंक गारंटी जारी नहीं की जा रही है.
शाह यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
शाह ने कहा, मैंने देखा है कि कुछ राज्य सरकारें उन चीनी मिलों को बैंक गारंटी (bank guarantees to sugar mills) नहीं दे रही हैं, जिनका प्रबंधन राजनीतिक रूप से विपक्षी दलों से जुड़ा हुआ है. हमें नई दिल्ली में सुनवाई के लिए विवश करने के बजाय सरकारें चीनी मिल से जुड़े अपने मुद्दों को संबंधित राज्य के भीतर क्यों नहीं सुलझा सकतीं.
उन्होंने कहा, यह प्रथा सही नहीं है. राज्य सरकार को राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है. मैं इस क्षेत्र में मूकदर्शक नहीं बनने जा रहा हूं. महाराष्ट्र का सहकारिता आंदोलन कई लोगों के लिए काशी जितना ही पवित्र है.