दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह का आज से गुजरात का तीन दिवसीय दौरा, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

गृहमंत्री अमित शाह कल से गुजरात का तीन दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान वह अहमदाबाद जिला तथा अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर..

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Aug 27, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 6:39 AM IST

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 अगस्त से गुजरात का तीन दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान वह अहमदाबाद जिला तथा अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मीडिया को मुहैया कराए गए अनुमानित कार्यक्रम के अनुसार, शाह शनिवार शाम अहमदाबाद जिलाधिकारी कार्यालय में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल होंगे.

दिशा बैठकें किसी जिले में विभिन्न लोकोन्मुखी विकास कार्यों के प्रभावी और समयबद्ध कार्यान्वयन के लिए सांसदों, विधायकों और स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करती हैं.

उन्होंने बताया कि बैठक में अहमदाबाद जिले के सांसद, विधायक और नगर निगम, नगर पालिकाओं और जिला पंचायतों के प्रमुख शामिल होंगे. शाह गांधीनगर से लोकसभा सदस्य हैं और अहमदाबाद जिला तथा शहर के कई हिस्से उनके निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं.

यह भी पढ़ें-'क्या छत्तीसगढ़ में होगा नेतृत्व परिवर्तन', राहुल से भेंट के बाद सीएम ने दिया दो टूक जवाब

उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को शाह दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक बोदकदेव स्थित निगम कार्यालय में होगी.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार की सुबह, शाह अहमदाबाद जिले के साणंद शहर के पास निधराद गांव में पोषण अभियान के तहत मिठाई बांटने के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. पोषण अभियान 2022 तक भारत को कुपोषण से मुक्त बनाने के मकसद से केंद्र सरकार की एक योजना है.

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Aug 28, 2021, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details