दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: आदिचुंचनगिरी मठ के निर्मलानंदनाथ स्वामीजी से मिले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर हैं. इस दौरान राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.

Amit Shah meets Nirmalanandanatha Swamiji of Adichunchanagiri Math
आदिचुंचनगिरी मठ के निर्मलानंदनाथ स्वामीजी से मिले अमित शाह

By

Published : Jan 1, 2023, 6:57 AM IST

बेंगलुरु: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को यहां प्रभावशाली आदिचुंचनगिरी मठ के मुख्य पुजारी निर्मलानंदनाथ स्वामीजी से मुलाकात की. पुराने मैसूर क्षेत्र में मठ को विशेष रूप से प्रभावशाली वोक्कालिगा समुदाय द्वारा अत्यधिक माना जाता है. शाह के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील भी थे. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि, राजस्व मंत्री आर अशोक सहित अन्य नेता भी मौजूद थे.

मठ का दौरा करने से पहले, शाह ने अदम्य चेतना का दौरा किया, जो राज्य भाजपा उपाध्यक्ष तेजस्विनी अनंत कुमार द्वारा चलाए जा रहे एक गैर-लाभकारी संस्था है. तेजस्विनी अनंत कुमार दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी हैं. अदम्य चेतना के अमृत महोत्सव - अनंत सेवा उत्सव में भाग लेने के अलावा, उन्होंने यहां गवीपुरा में गैर-लाभकारी शून्य-अपशिष्ट रसोई का दौरा भी किया.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के कार्यकर्ताओं से कर्नाटक में दो तिहाई बहुमत से सरकार के गठन को सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए कहा कि पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी. उन्होंने कहा कि यह सीधा मुकाबला होगा क्योंकि जनता दल (सेक्युलर) को वोट देना कांग्रेस को वोट देने जैसा होगा. उन्होंने भाजपा का संदर्भ देते हुए लोगों से यह भी तय करने का आग्रह किया कि वे देशभक्तों की पार्टी के साथ खड़े हैं या कांग्रेस के नेतृत्व में टुकड़े टुकड़े गिरोह के साथ.

ये भी पढ़ें- करीब 500 नमूनों के जीनोम अनुक्रमण 'इन्साकॉग’ प्रयोगशालाओं में किए जा रहे

शाह ने कहा, 'स्पष्ट रूप से दो पक्ष हैं और इस बार सीधी लड़ाई है. पत्रकार कहते हैं कि त्रिकोणीय लड़ाई है. मैंने कहा नहीं, यह सीधी लड़ाई है, क्योंकि जद (एस) को वोट देने का मतलब कांग्रेस को वोट देना है. तो, क्या यह सीधी लड़ाई है या नहीं?' उन्होंने आरोप लगाया कि जद (एस) अफवाह फैला रही कि भाजपा उसके साथ गठजोड़ करेगी.

यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'मैं कार्यकर्ताओं और कर्नाटक के लोगों से कहने आया हूं कि हम किसी भी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं करेंगे. हम अकेले लड़ेंगे और अपने दम पर सरकार बनाएंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details