नई दिल्ली :सिविल लाइन स्थित तीर्थ राम हॉस्पिटल में भर्ती घायल पुलिसकर्मियों के हाल जानने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे और इस दौरान उनके साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी मौजूद थे.
गृह मंत्री ने घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना और उन्हें बेहतर इलाज का आश्वासन दिया और जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. अस्पताल में अभी पांच पुलिसकर्मी भर्ती हैं और सभी को अस्पताल प्रशासन की ओर से बहेतर इलाज मिल रहा है.
वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज इन पुलिसकर्मियों का हाल जानने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद अनिल बैजल ने मीडिया से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि मैंने दोनों घायल पुलिस कर्मियों से बात की, दोनों की स्थिति धीरे धीरे ठीक हो रही है.
उपराज्यपाल ने घायल दोनों पुलिसकर्मियों का हाल जानने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जो भी हुआ, बहुत गलत हुआ. अब पूरे मामले में सरकार एक्शन ले रही है और केस भी कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने दोनों पुलिस कर्मियों से बात की, दोनों की स्थिति धीरे धीरे ठीक हो रही है. दोनों डॉक्टर की निगरानी में हैं. जो भी जरूरत होगी, उस तरह से इनकी देखरख की जाएगी.
इससे पहलेदिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में सभी पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है. कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है तो कुछ को मामूली रूप से चोट आई है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.