दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर परेड में घायल पुलिसकर्मियों से मिले गृह मंत्री और उपराज्यपाल - गृह मंत्री शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिस कर्मियों से मुलाकात की. इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की.

गृह मंत्री शाह
गृह मंत्री शाह

By

Published : Jan 28, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 3:35 PM IST

नई दिल्ली :सिविल लाइन स्थित तीर्थ राम हॉस्पिटल में भर्ती घायल पुलिसकर्मियों के हाल जानने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे और इस दौरान उनके साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी मौजूद थे.

गृह मंत्री ने घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना और उन्हें बेहतर इलाज का आश्वासन दिया और जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. अस्पताल में अभी पांच पुलिसकर्मी भर्ती हैं और सभी को अस्पताल प्रशासन की ओर से बहेतर इलाज मिल रहा है.

वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज इन पुलिसकर्मियों का हाल जानने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद अनिल बैजल ने मीडिया से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि मैंने दोनों घायल पुलिस कर्मियों से बात की, दोनों की स्थिति धीरे धीरे ठीक हो रही है.

अनिल बैजल का बयान

उपराज्यपाल ने घायल दोनों पुलिसकर्मियों का हाल जानने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जो भी हुआ, बहुत गलत हुआ. अब पूरे मामले में सरकार एक्शन ले रही है और केस भी कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने दोनों पुलिस कर्मियों से बात की, दोनों की स्थिति धीरे धीरे ठीक हो रही है. दोनों डॉक्टर की निगरानी में हैं. जो भी जरूरत होगी, उस तरह से इनकी देखरख की जाएगी.

पुलिस कर्मियों से मिलने पहुंचे गृह मंत्री शाह

इससे पहलेदिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में सभी पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है. कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है तो कुछ को मामूली रूप से चोट आई है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

हालांकि कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनको गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा और अब अस्पताल से इलाज के बाद कुछ दिनों के लिए छुट्टी मिल जाएगी और जवानों को इस दौरान गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा. अब अस्पताल से इलाज के बाद कुछ दिनों में छुट्टी मिल जाएगी और विभाग भी उन्हें उचित पारित उस देने की कोशिश करेगा.

करीब 350 पुलिसकर्मी हुए थे घायल

दिल्ली में किसान ट्रेक्टर परेड के दौरान हुए उपद्रव के दौरान करीब 350 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. किसान नवंबर से ही केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें - यूपी पुलिस का एक्शन, बागपत में प्रदर्शनकारी किसानों को हटाया

पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर परेड में हिंसा में किसान नेताओं की भूमिका की जांच की जाएगी. हिंसा और तोड़-फोड़ में दिल्ली पुलिस के 394 कर्मी घायल हुए हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details