दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्री अमित शाह ने की पोर्टल की शुरुआत, मकसद- जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास - Home Minister Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास के मकसद से एक पोर्टल की शुरुआत की. इसके माध्यम से औद्योगिक इकाईयों का पंजीकरण कराया जा सकेगा.

गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Aug 31, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 4:49 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज इसकी शुरुआत की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोर्टल को लॉन्च किया.औद्योगिक विकास की इकाईयों के पंजीकरण के लिए बनाए गए पोर्टल (portal for registration of Industrial development) को आज गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने लॉन्च किया.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रधानमंत्री कार्यलय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि इस योजना से 24 हजार करोड़ का लाभ उद्योग जगत को मिलेगा. ये अनुमानित लाभ है, ये बहुत आगे तक जाएगा, क्योंकि निवेश बढ़ने वाला है.

उन्होंने कहा कि देशभर की औद्योगिक नीतियों का विश्लेषण करके इस औद्योगिक नीति को बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता को जो वादा किया था, वो वादा पूरा करने के लिए एक बहुत बड़ा मिल का पत्थर हम आगे बढ़ा रहे हैं.

अमित शाह का बयान

इस पोर्टल को जिस प्रकार से बनाया गया है उससे उद्योग विभाग के सभी अधिकारी और सभी नीति निर्धारकों के साथ बारिकी से छोटी-छोटी चीजों को चर्चा कर आगे बढ़ाया है.

गृह मंत्री ने कहा कि न्यू सेंट्रल सेक्टर स्कीम 2021के तहत इस नए पोर्टल के लॉन्च होने से औद्योगिक क्षेत्र को 24,000 करोड़ रुपए से अधिक का लाभ मिलेगा. यह सिर्फ एक अनुमान है.

पढ़ें -पीएम मोदी ने असम के सीएम से बात कर बाढ़ संबंधी स्थिति की ली जानकारी

उन्होंने कहा कि इस वेब पोर्टल के लांच होने के साथ ही प्रदेश में निवेश का रास्ता अधिक सरल हो जाएगा. इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा.

निवेश का रास्ता आसान करने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहले ही 15 विभिन्न विभागों से ली जाने वाली एनओसी की अनिवार्यता समाप्त कर चुके हैं. अब औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपति प्लाट लेकर उद्योग स्थापित कर पाएंगे.

(एएनआई)

Last Updated : Aug 31, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details