नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज इसकी शुरुआत की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोर्टल को लॉन्च किया.औद्योगिक विकास की इकाईयों के पंजीकरण के लिए बनाए गए पोर्टल (portal for registration of Industrial development) को आज गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने लॉन्च किया.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रधानमंत्री कार्यलय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि इस योजना से 24 हजार करोड़ का लाभ उद्योग जगत को मिलेगा. ये अनुमानित लाभ है, ये बहुत आगे तक जाएगा, क्योंकि निवेश बढ़ने वाला है.
उन्होंने कहा कि देशभर की औद्योगिक नीतियों का विश्लेषण करके इस औद्योगिक नीति को बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता को जो वादा किया था, वो वादा पूरा करने के लिए एक बहुत बड़ा मिल का पत्थर हम आगे बढ़ा रहे हैं.
इस पोर्टल को जिस प्रकार से बनाया गया है उससे उद्योग विभाग के सभी अधिकारी और सभी नीति निर्धारकों के साथ बारिकी से छोटी-छोटी चीजों को चर्चा कर आगे बढ़ाया है.