सहारनपुर : गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सहारनपुर में उत्तर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 92 करोड़ की लागत से बनने वाले मां शाकुंभरी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
अमित शाह ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि मां शाकुम्भरी देवी की धरती पर विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य होने जा रहा है. प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में जो महायज्ञ चल रहा है, उसमें एक कड़ी आज और जुड़ रही है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब यूपी में बस दंगे होते थे, बहन-बेटियों को पढ़ाई के लिए अन्य राज्यों में भेजना पड़ता था, क्योंकि वह उत्तर प्रदेश में सुरक्षित नहीं थीं. लेकिन आज किसी की मजाल नहीं जो उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ कर सके. अमित शाह ने कहा कि 2017 में जब मैं सहारनपुर आया था तो यहां लोग कहते थे कि हम यूपी में सत्ता परिवर्तन कर देंगे तब हमारा पलायन रुकेगा. तब हमने वादा किया था कि एक बार भाजपा को मौका दीजिए, जो पलायन करा रहे हैं वो खुद ही पलायन कर लेंगे. आज यही हो रहा है.
अमित शाह ने गन्ना किसानों को लेकर कहा कि हमने कहा था कि गन्ना किसानों को समय पर भुगतान किया जाएगा. आज यूपी में भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्षों में गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान 90 प्रतिशत तक कर दिया गया है. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि अखिलेश जी आप चश्मा कहां से लाते हैं, जिसे लगाकर आपको यूपी में अपराध बढ़ाता दिखा है ? उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव घर जाकर आंकड़े खंगाल लें तो पता चल जाएगा कि आज यूपी में अपराध खत्म हुआ है, दंगे नहीं होते और यहां कानून का राज है.
शाकुंभरी विश्विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि मां शाकुम्भरी देवी के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है, जिससे हमारी आस्था के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं था. जहां जातिवाद होगा, वहां वंशवाद और परिवारवाद हावी होगा. उन्होंने कहा कि वहां विकासवाद और राष्ट्रवाद की जगह कैसे हो सकती है. सीएम ने कहा कि सहारनपुर जनपद दशकों से मांग करता रहा है कि उसके पास उनका अपना विश्वविद्यालय होना चाहिए, लेकिन वंशवाद और परिवारवादी सरकारों ने यहां का विकास नहीं किया.