जम्मू : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन वह जम्मू पहुंचे. यहां उन्होंने आईआईटी-जम्मू के नए परिसर का उद्घाटन किया.
इसके बाद जम्मू के भगवती नगर मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास का युग शुरू हुआ है. अब जम्मू और कश्मीर का एक साथ विकास होगा. उन्होंने कहा कि अब किसी को डरने की जरूरत नहीं है. विकास होगा तो दहशतगर्द कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.
गृह मंत्री ने कहा, मैं आज जम्मू ये कहने आया हूं कि जम्मू वालों के साथ अन्याय का समय समाप्त हो चुका है, अब कोई आपके साथ अन्याय नहीं कर सकता. यहां पर विकास का जो युग शुरू हो रहा है उसमें खलल पहुंचाने वाले, खलल डाल रहे हैं लेकिन विकास के युग में कोई खलल नहीं डाल पाएगा.
उन्होंने कहा कि पहले जम्मू में सिखों, खत्रियों, महाजनों को भूमि खरीदने का अधिकार नहीं था. यहां आने वाले शरणार्थियों के पास कोई अधिकार नहीं थे. संविधान के सभी अधिकार अब इन भाइयों को मिलने वाले हैं.
शाह ने कहा कि एक जमाना था कि जम्मू-कश्मीर में कहने को पांच मगर चार ही मेडिकल कॉलेज थे. आज मैं आपको बताने आया हूं कि जम्मू-कश्मीर में अब सात नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो चुकी है. पहले 500 विद्यार्थी यहां से MBBS कर सकते थे, अब लगभग 2,000 विद्यार्थी यहां MBBS कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि कल ये तीन परिवार वाले मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि क्या देकर जाओगे? भाई मैं तो हिसाब लेकर आया हूं कि क्या देकर जाऊंगा. मगर 70 साल तीन परिवार वालों ने जम्मू-कश्मीर में राज किया, आपने क्या दिया इसका हिसाब लेकर आओ. आज जम्मू-कश्मीर हिसाब मांग रहा है.