दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अमित शाह ने खीरभवानी मंदिर में की पूजा-अर्चना - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के तीसरा और अंतिम दिन गांदरबल स्थित खीरभवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद शाह ने श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. केंद्रीय गृह मंत्री अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.

अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा
अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा

By

Published : Oct 25, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Oct 25, 2021, 2:11 PM IST

श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज तीसरा और अंतिम दिन है. सोमवार सुबह अमित शाह गांदरबल स्थित खीरभवानी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी खीरभवानी मंदिर माथा टेका.

इसके बाद अमित शाह ने श्रीनगर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधा.

अमित शाह ने खीरभवानी मंदिर में की पूजा-अर्चना

गृह मंत्री शाह ने कहा, 'फारूक साहब ने भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी. मैं घाटी के युवाओं से बात करना चाहता हूं. मैंने घाटी के युवाओं के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. घाटी, जम्मू और नए बने लद्दाख का विकास पाकीजा मकसद से उठाया गया कदम है.

उन्होंने कहा, 'बहुत लोगों ने सवाल उठाए कि अनुच्छेद-370 हटने के बाद घाटी के लोगों की जमीन छीन ली जाएगी. ये लोग विकास को बांध कर रखना चाहते हैं, अपनी सत्ता को बचाकर रखना चाहते हैं. 70 साल से जो भ्रष्टाचार किया है, उसको चालू रखना चाहते हैं.'

शाह ने कहा, 'ये लोग कहते थे कि दहशतगर्दों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई. इन लोगों ने घाटी का पर्यटन समाप्त कर दिया था. मार्च 2020 से मार्च 2021 के बीच में देश और विदेश के 1.31 लाख पर्यटक जम्मू-कश्मीर में आए हैं, जो देश के आजाद होने के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है.'

केंद्रीय गृह मंत्री अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.

अमित शाह रविवार को यात्रा के दूसरे दिन जम्मू में थे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. साथ ही उन्होंने आईआईटी-जम्मू के नए परिसर का उद्घाटन किया. इसके बाद जम्मू के भगवती नगर मैदान में एक रैली को संबोधित किया था.

रविवार की शाम शाह आरएसपुरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी गए थे. इसके अलावा शाह ने जम्मू में भारत की सीमा के अंतिम गांव मकवाल में जाकर स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की थी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार की सुबह श्रीनगर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार के घर पहुंचे और उनकी पत्नी फातिमा अख्तर से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें-पाक सीमा पर रहने वाले नागरिक को शाह ने दिया अपना नंबर, बोले- जब भी जरूरी हो फोन कर लेना

Last Updated : Oct 25, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details