अहमदाबाद :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. 'वंदे गुजरात विकास यात्रा' के तहत नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए शाह ने कहा, 'लगभग एक साल पहले मैंने यहां आधारशिला रखी थी और आज मैं यहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहा हूं. यह गति के साथ काम करने का एक उदाहरण है.'
हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर भी बोले शाह :केंद्र के हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा एक कार्यक्रम की घोषणा की गई है जिसमें उन्होंने 13, 14, 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने की बात कही है. देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए देश के युवा और जनता के लिए ये एक कार्यक्रम है.' उन्होंने कहा कि 'हर घर तिरंगा' भारत के स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय की एक पहल है. अभियान के तहत नागरिकों को 13-15 अगस्त के दौरान अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. यह पहल जनता को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेगी. इस पहल का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना है.'
संस्कृति मंत्रालय 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए नोडल एजेंसी है और मंत्रालय अभियान के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी संसाधन, आवास और शहरी विकास विभागों और नगर निकायों और पंचायती राज संस्थानों सहित स्थानीय निकायों को जुटाने के लिए राज्य सरकारों से मदद मांगेगा. शाह ने बोपाल में 77.53 करोड़ की जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, 'अगर पानी अशुद्ध है तो कई बीमारियां होंगी. 13 साल पहले मैं एक विधायक के रूप में इसके लिए लड़ रहा था. 11 नगर पालिका और गांव बोरवेल से पानी पीते थे.' उन्होंने वहां 7.73 करोड़ के प्रधानमंत्री आवास का भी उद्घाटन किया.
मणिपुर - गोधवी में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की कीमत 6.69 करोड़ है. उन्होंने एसपी रिंग रोड पर 77.71 करोड़ के फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने शनिवार को गांधीनगर में पुलिस मुख्यालय सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. नागरिकों को पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) ऑनलाइन दर्ज करने में सक्षम बनाने के इरादे से शाह ने ई-एफआईआर प्रणाली भी शुरू की ताकि लोगों को इसके लिए पुलिस थानों तक न जाना पड़े.
पढ़ें- गुजरात: पुलिस मुख्यालय के सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष, ई-एफआईआर सेवा का शाह ने किया शुभारंभ