दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: अमित शाह ने माणसा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया - माणसा शहर में परियोजनाओं का उद्घाटन

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) ने डिजिटल माध्यम से गुजरात में अपनी गांधीनगर लोकसभा सीट के हिस्से माणसा शहर में परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

Gujarat Amit Shah
अमित शाह

By

Published : Mar 31, 2023, 5:43 PM IST

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को डिजिटल माध्यम से गुजरात में अपनी गांधीनगर लोकसभा सीट के हिस्से माणसा शहर में कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन किया और अन्य की आधारशिला रखी.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कुल मिलाकर 56 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं में चंद्रसर झील का नवीनीकरण, अन्य जलाशयों को जोड़ना और उन्हें नर्मदा के पानी से भरना तथा भूमिगत सीवरेज नेटवर्क शामिल हैं.

इस अवसर पर केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने निजी दानदाताओं की मदद से माणसा में एक मौजूदा सरकारी अस्पताल के उन्नयन के साथ-साथ भविष्य में इस सुविधा से जुड़ा एक मेडिकल कॉलेज शुरू करने की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा, 'पिछले पांच वर्षों के दौरान, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सरकार ने माणसा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1,182 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए हैं. इसमें माणसा-कलोल राजमार्ग का निर्माण भी शामिल है, जिसने गांधीनगर जिले के इन दो शहरों के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर दिया है.'

शाह ने चंद्रसर झील के जीर्णोद्धार कार्य और आसपास की अन्य झीलों को नर्मदा के पानी से भरने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनकी सरकार की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा, 'हम माणसा और उसके आसपास की झीलों को भरने के लिए शोधित पानी का भी उपयोग करेंगे. राज्य सरकार ने भूजल के पुनर्भरण के लिए इन झीलों के पास कुएं खोदने की भी योजना बनाई है. मुझे विश्वास है कि इस कवायद से भूजल स्तर 50 फुट तक बढ़ जाएगा.'

पढ़ें-Karnataka Election: बीजेपी उम्मीदवारों के चयन के लिए वोटिंग सिस्टम प्रयोग, अमित शाह का मास्टर प्लान?

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details