अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद को गांधीनगर (Ahmedabad to Gandhinagar) से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एलिवेटेड कॉरिडोर (elevated corridor) का उद्घाटन किया. इस एलिवेटेड कॉरिडोर से गाड़ियों की आवाजाही और आसान होने के साथ मुख्य राजमार्ग पर भीड़ कम हो जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, यह एलिवेटेड कॉरिडोर 2.36 किमी की है तथा अहमदाबाद के गोटा फ्लाईओवर और साइंस सिटी फ्लाईओवर के बीच निर्मित है. यह एलिवेटेड कॉरिडोर 170 करोड़ की लागत से बना है.