अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को अहमदाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने साउथ बोपल (South Bopal) में सिटी सिविक सेंटर (City Civic Centre) का उद्घाटन किया. अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी संभवत: ऐसे पहले नेता हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए एक प्रणाली तैयार की कि उनके मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद भी विकास कार्य जारी रहें.
शाह ने अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में अहमदाबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों में 244 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और मोदी के राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात में शुरू हुए विकास कार्यों की सराहना की.
कुछ नेता ऐसे भी
शाह ने कहा, 'राजनीति में इतने लंबे अनुभव के दौरान मैंने कई प्रकार के नेता देखे हैं. कुछ ऐसे नेता हैं, जो चीजों को अपनी गति से होने देते हैं और केवल फीता काटने के लिए जाते हैं. कुछ ऐसे नेता भी हैं, जो अपने कार्यकाल के दौरान सबसे अधिक विकास सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.'
गुजरात में नरेंद्र मोदी के सीएम रहते मिला लाभ
उन्होंने शहर के बोपाल क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो ऐसा तंत्र बनाते हैं कि उनके जाने के बाद भी विकास जारी रहता है और नरेंद्र भाई ऐसा करनेवाले संभवत: पहले नेता हैं.' शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के 14 साल के शासन से गुजरात को बहुत फायदा हुआ.
मोदी के पीएम बनने पर भी गुजरात में विकास जारी
उन्होंने कहा, 'इन 14 वर्षों में ऐसी प्रणालियां बनाई गईं और ऐसी व्यवस्थाएं की गईं, जिन्होंने उनके (मोदी) गुजरात से जाने के बाद भी विकास कार्य सुनिश्चित किया.' शाह ने बोपाल क्षेत्र में 150 से अधिक छात्रों की क्षमता वाला एक पठन केंद्र, एक नागरिक केंद्र, घुमा के लिए पेयजल आपूर्ति, एक सामुदायिक हॉल और कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने अहमदाबाद के पश्चिमी भाग में रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं में वृद्धि और पुनर्विकास के लिए पश्चिम रेलवे की कुछ परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.