अहमदाबाद :गुजरात के अहमदाबाद में900 बेड के कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने आज इसका उद्घाटन किया. डीआरडीओ और गुजरात यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से बनाए गए इस अस्पताल को धन्वन्तरी कोविड अस्पताल का नाम दिया गया है. इस केंद्र पर शनिवार से सेवाएं बहाल हो जाएंगी. इस कोविड अस्पताल में 15, ICU बेड और वेंटिलेटर भी हैं.
अहमदाबाद स्थित धन्वन्तरी कोविड अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे गृह मंत्री शाह उद्घाटन से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी व अन्य अधिकारियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धन्वन्तरी कोविड अस्पताल का जायजा भी लिया.
अहमदाबाद स्थित धन्वन्तरी कोविड अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे गृह मंत्री शाह शाह ने गुजरात में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए सीएम, डिप्टी सीएम व अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. जानकारी के मुताबिक शाह 2 दिन तक वह गुजरात में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
अमित शाह ने गुजरात में सीएम के साथ बैठक कर कोरोना संकट की समीक्षा की राज्य सरकार के अनुरोध पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 900 बेड वाले इस कोविड अस्पताल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 25 डॉक्टरों और 75 पैरामेडिक्स का स्टाफ नियुक्त किया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर 500 और बेड बढ़ाने की व्यवस्था भी की गई है.
900 बेड वाले अस्पताल में इन्टेन्सिव और क्रिटिकल केयर की सुविधाएं भी होंगी. हेल्प डेस्क के अलावा, मरीजों और डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भोजन की सुविधा होगी. रेस्ट रूम भी ऑन-ड्यूटी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए स्थापित किए हैं.
इसे भी पढ़ें :काेराेना : ट्रिपल म्यूटेंट ज्यादा खतरनाक, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी
गुजरात विश्वविद्यालय के चान्सेलर डॉ. हिमांशु पंड्या और DRDO के कर्नल बी. चौबे सहित गुजरात सरकार के संबंधित विभाग के अधिकारी इस अस्पताल के संचालन में सहयोग करेंगे.
गौरतलब है कि गुजरात के विशेष रूप से अहमदाबाद में कोरोना वायरस के कारण स्थिति खराब हो रही है और निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं. लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि DRDO ने गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया है.