गांधीनगर: देश में लोकसभा 2024 के चुनाव नजदीक हैं. आज केन्द्रीय गृहमंत्री और गांधीनगर क्षेत्र के लोकसभा सांसद अमित शाह 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. अमित शाह ने गांधीनगर में 400 करोड़ रुपये के विकास के कामों का लोकार्पण किया. इसके अलावा अमित शाह ने बोरिज गांव में आंगनबाड़ी के बच्चों को खिलौने भी बांटे.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि अगर मुझे समय मिला तो मैं शनिवार और रविवार को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की सोसायटियों और गलियों में जाकर पुराने खिलौनों को इकट्ठा करूंगा और फिर इन खिलौनों को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की आंगनबाड़ियों के बच्चों को दूंगा.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर मनपा द्वारा नियोजित करीब 400 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया. गांधीनगर नागरिक अस्पताल के सभागार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में गांधीनगर नगर निगम के सेक्टर 21, 11, 17 के जिला शॉपिंग सेंटर में 11 करोड़ की लागत से बने 1700 दोपहिया वाहनों और 14 अन्य वाहनों के लिए पार्किंग का शुभारंभ किया. नगर निगम क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से 21 व 22 सड़क को 4 लेन, वाटर डिश चैनल व वर्षा जल निकासी के लिए फुटपाथ बनाया गया है. इसके अलावा 865 किलोवाट सोलर सिस्टम, 645 किलोवाट सोलर रूफटॉप, 220 किलोवाट सोलर ट्री जो 25 से 30 साल तक काम कर सकता है को विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया गया.
ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे फाटकमुक्त गुजरात अभियान के तहत 58.17 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज, 4.52 करोड़ रुपये की लागत से पेठापुर में उन्नत सुविधा, 28 करोड़ रुपये की लागत से मनपा में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए स्टाफ क्वार्टर , सेक्टर 2, 24 व 29 की स्वयं निधि से अस्पतालों के जीर्णोद्धार व नवीन निर्माण कार्य किया जाएगा.