नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीमावर्ती राज्यों के पुलिस प्रमुखों को सीमा के आसपास के इलाकों में हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर नजर रखनी चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति (एनएसएस) सम्मेलन, 2022 को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि यह पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) की जिम्मेदारी है कि वे अपने राज्य में, खासकर सीमावर्ती जिलों में सभी तरह की तकनीकी और रणनीतिक जानकारी एकत्र करें.
अमित शाह का निर्देश, सीमावर्ती इलाकों में होने वाले जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर नजर रखें डीजीपी - अमित शाह एनएसएस सम्मेलन न्यूज़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस महानिदेशकों से सीमा के आसपास के इलाकों में जनसंख्या में परिवर्तन पर नजर रखने के लिए कहा है.
![अमित शाह का निर्देश, सीमावर्ती इलाकों में होने वाले जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर नजर रखें डीजीपी amit shah in nss conference said DGP to keep an eye on the demographic changes taking place in the border areasEtv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16140215-thumbnail-3x2-amit-shah.jpg)
देश के पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. शाह ने यहां कहा कि सीमावर्ती राज्यों के डीजीपी को सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे जनसांख्यिकीय बदलावों पर नजर रखनी चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद से न केवल देश की आंतरिक सुरक्षा पर जोर दिया है बल्कि चुनौतियों का सामना करने के लिए तंत्र को भी मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि राज्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- एसबीआई लॉकर से 11 करोड़ के सिक्के गायब, सीबीआई की 25 स्थानों पर छापेमारी