रायपुर\दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा के दौरे पर आने वाले थे लेकिन अब शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण उनका प्लेन दिल्ली से उड़ान नहीं भर सका है. अमित शाह दंतेवाड़ा से भाजपा के परिवर्तन यात्रा के पहले चरण की शुरुआत करने वाले थे. इसके बाद शाह के विशाल जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम था. भाजपा की परिवर्तन यात्रा को अब हरी झंडी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिखाएंगी. स्मृति ईरानी जनसभा को भी संबोधित करेगी.
दो चरणों में भाजपा की परिवर्तन यात्रा:दंतेवाड़ा से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा 16 दिन में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग की 1728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान गांव, शहर, कस्बों से परिवर्तन रथ गुजरेगा. दूसरी यात्रा 15 सितंबर को जशपुर से शुरू होगी. इसका आगाज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस दौरान परिवर्तन यात्रा बिलासपुर और सरगुजा संभाग में 13 दिन में 1261 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी. इस तरह दोनों यात्राओं में छत्तीसगढ़ की 90 में से 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2989 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा के दौरान 84 सार्वजनिक बैठकें, 85 स्वागत सभाएं और 7 रोड शो भाजपा करेगी. परिवर्तन यात्रा का समापन बिलासपुर में होगा.