चेन्नई :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. शाह ने तमिलनाडु में रोडशो किया. दक्षिण के दो राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए शाह यहां पांच चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और रोडशो में शामिल होंगे. शाह ने थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार खुशबू सुंदर के लिए चुनाव प्रचार किया.
तमिलनाडु में अमित शाह का रोड शो, खुशबू सुंदर के लिए प्रचार किया - amit shah roadshow in chennai
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार खुशबू सुंदर के लिए प्रचार किया.. दक्षिण भारत के इन दो राज्यों में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होना है.
11
अन्य राज्यों के साथ-साथ केरल और तमिलनाडु में इस बार चुनाव होना है. केरल में वामपंथी की सरकार है और वह अपनी सत्ता बचाने में लगी हुई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी सत्ता की चाबी अपने पाले में करने की कोशिश में जुटी हुई है.
केरल और तमिलनाडु में छह अप्रैल को चुनाव होंगे. तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं.
Last Updated : Apr 3, 2021, 12:30 PM IST