दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा, बने 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बनते हुए राष्ट्रीय राजधानी में अपने आधिकारिक आवास पर तिरंगा फहराया. इससे पहले रविवार को शाह ने गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद में 'हर घर तिरंगा' अभियान का उद्घाटन किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 14, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 2:30 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सोमवार को राजधानी स्थित अपने आधिकारिक आवास पर तिरंगा फहराया. शाह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने आवास पर मैंने आज तिरंगा फहराया. स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय आसमान में लाखों तिरंगे भारत को फिर से महानता का प्रतीक बनाने के लिए राष्ट्र की सामूहिक इच्छा शक्ति को दर्शाते हैं.'

सरकार आजादी का अमृत महोत्‍सव के तत्‍वावधान में 'हर घर तिरंगा अभियान' चला रही है. इसका उद्देश्‍य सहभागी हिस्सेदारी की भावना और अधिक जन भागीदारी के साथ आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया था.

उन्होंने खुद भी अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की 'डीपी' में भी राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाई है. इसका अनुसरण करते हुए कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा नेताओं ने अपनी डीपी में तिरंगे की तस्वीर लगाई है. कई केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा नेताओं ने अपने आवास पर भी तिरंगा फहराया. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियानमें हिस्सा लेने का आह्वान किया था.

पढ़ें :Amit Shah in Gujarat : गुजरात में अमित शाह ने कहा, हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता...

बता दें कि संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इसके पीछे का विचार नागरिकों के भीतर देशभक्ति की भावना को बढ़ाना और सहयोगात्मक भागीदारी और बढ़ी हुई जनभागीदारी के सार के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है. उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया हर गर तिरंगा अभियान बढ़ती जन-भागीदारी के साथ जन आंदोलन में बदल चुका है. इस साल देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा रैलियां निकाली गईं हैं और इसमें भारी जनभागीदारी देखी जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 14, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details