दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में टारगेट किलिंग पर शाह की हाईलेवल मीटिंग, NSA और RAW चीफ हुए शामिल - high level meeting on jk

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर हाईलेवल मीटिंग की.

शाह की हाईलेवल मीटिंग
शाह की हाईलेवल मीटिंग

By

Published : Jun 2, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 6:30 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर हाईलेवल मीटिंग की. आतंकवादियों द्वारा घाटी में लक्षित हत्याओं को अंजाम दिए जाने के बीच शाह ने ये बैठक बुलाई है, जिसमें NSA अजित डोभाल और रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल भी शामिल हुए. बता दें, हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में आतंकियों द्वारा लक्षित हत्याओं को अंजाम दिया गया है. गुरुवार को ही दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय में दो अलग-अलग उच्च स्तरीय बैठकें हुईं. पहली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और रॉ प्रमुख सामंत गोयल ने गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. ऐसा माना जाता है कि बैठक के दौरान शाह ने डोभाल और गोयल दोनों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनी रहे. बैठक के बारे में एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान आम नागरिकों की हत्या का मामला भी सामने आया.

शाह की हाईलेवल मीटिंग

दूसरी बैठक में, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की टारगेट किलिंग के बाद जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. उक्त बैठक में डीजी बीएसएफ पंकज सिंह, सीआरपीएफ और एनआईए के डीजी सिंह कुलदीप सिंह, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के अलावा जम्मू-कश्मीर की खुफिया एजेंसियां भी उपस्थित रहीं.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, महानिदेशक दिलबाग सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव के साथ सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. इस बैठक में भी जम्मू-कश्मीर में वर्तमान सुरक्षा स्थिति तथा नागरिकों की टारगेट किलिंग पर चर्चा होगी.

बता दें कि इससे पहले 17 मई को गृह मंत्री शाह ने जम्मू कश्मीर के प्रतिनिधियों तथा केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ इसी तरह की सुरक्षा समीक्षा बैठक की थी. पिछली बैठक में हालांकि, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और अन्य रसद पहलुओं पर जोर दिया गया था.

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार की अलोचना की है और कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैंक कर्मचारी की हत्या की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जिनको कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रचार से फुर्सत नहीं है. उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'बैंक मैनेजर, शिक्षक और कई मासूम लोग रोज़ मारे जा रहे हैं, कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं। जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रचार से फुर्सत नहीं है. भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है. कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाइए, प्रधानमंत्री जी.' उन्होंने अपने इस ट्वीट के माध्यम से इशारों-इशारों में गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में एक विशेष स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखी थी.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग : कुलगाम में आतंकियों ने की बैंक मैनेजर की हत्या

Last Updated : Jun 2, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details