अहमदाबाद: गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एवं भाजपा की प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं. शाह ने अपने गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा विधायकों के साथ एक बैठक की. भाजपा की गांधीनगर और कलोल तालुका इकाइयों के अध्यक्षों ने भी बैठक में हिस्सा लिया. शाह सोमवार से दो दिन के लिए अपने गृह राज्य की यात्रा पर हैं.
शाह ने ट्वीट किया कि (मैंने) विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए गांधीनगर के सभी विधायकों तथा पार्टी की गांधीनगर और कलोल तालुका इकाइयों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. मुझे विश्वास है कि हम मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के नेतृत्व में गांधीनगर सीट को देश का सबसे विकसित लोकसभा क्षेत्र बनायेंगे. भाजपा के एक नेता ने बताया कि शाह ने बाद में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल, अन्य नेताओं एवं विधायकों के साथ बैठक की तथा पार्टी की वर्तमान गतिविधियों एवं योजनाओं पर चर्चा की.