दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ग्वालियर में गृहमंत्री अमित शाह ने किया विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास, 446 करोड़ की आयेगी लागत - राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट नया टर्मिनल

ग्वालियर में राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास अमित शाह ने रविवार को किया. उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री व भाजपा नेता मौजूद रहे. (Amit shah Gwalior visit) (Scindia airport new terminal laid foundation stone)

Amit shah Gwalior visit
ग्वालियर में गृहमंत्री अमित शाह ने किया विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास

By

Published : Oct 16, 2022, 5:05 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे के बाद ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने 446 करोड़ की लागत से बनने वाले राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया. मंत्रोचार के बीच शाह ने हवन कुंड में आहुति भी दी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई मंत्री मौजूद रहे. यह एयरपोर्ट सौर ऊर्जा से संचालित होगा. यहां से शाह व्यापार मेला ग्राउंड जायेंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे. फिर वे सिंधिया के महल जय विलास पैलेस जायेंगे. (amit shah gwalior visit)

MP के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया मेडिकल की हिंदी पुस्तकों का विमोचन

दिखेगी संस्कृति और इतिहास की झलक:नए टर्मिनल को इस तरह बनाया जाएगा, जिसमें ग्वालियर-चंबल अंचल की संस्कृति और इतिहास की झलक दिखेगी. इसके साथ ही, ग्वालियर हवाई अड्डे को आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा. नया एयर टर्मिनल बनने के बाद यहां से ए-320 और बोइंग 777 जैसे विमान उड़ान भर सकेंगे. साथ ही इस टर्मिनल पर एक साथ 9 एयर बस के खड़े होने की क्षमता होगी. साथ ही 4 पार्किंग वे बनेंगे और 5 रिमोट पार्किंग वे बनेंगे. इसके अलावा चार पार्किंग छोटे विमान और हेलीकॉप्टर के लिए रहेंगे, वहीं नए टर्मिनल में कार पार्किंग होगी जिसकी क्षमता 700 रहेगी. (scindia airport new terminal laid foundation stone) (rajmata vijaya raje scindia airport new terminal)

विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details