दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया - मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम

नई दिल्ली में फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली (Fit India Freedom Rider Bike Rally) को हरी झंडी दिखाकर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने रवाना किया. इस रैली में 75 बाइकों पर 120 राइडर्स ने हिस्सा लिया है. यह रैली 75 दिनों तक भ्रमण करेगी और 6 अंतरराष्ट्रीय सीमाओं सहित 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी.

गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Sep 9, 2022, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को दिल्ली में फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली (Fit India Freedom Rider Bike Rally) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) से इस रैली में 75 बाइक पर 120 राइडर सवार होकर निकले हैं. इन राइडर्स में 10 महिलाएं भी शामिल हैं. ये बाइक रैली 75 दिनों तक भ्रमण करेगी और 6 अंतरराष्ट्रीय सीमाओं सहित 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. बाइक रैली को हरी झंडी दिखाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि यह रैली 250 से ज्यादा जिलों का भ्रमण करेगी.

इस बाइक रैली के जरिए 75 दिनों में 18,000 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा और देश के 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव का प्रचार भी किया जाएगा, जिसके बाद यह बाइक रैली फिर से वापस दिल्ली लौट आएगी. अमित शाह ने कहा कि कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलामी के प्रतीक राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया है. इस नए नाम के साथ यह पथ हर नागरिक को कर्तव्य की याद दिलाएगा. नए भारत का निर्माण 130 करोड़ नागरिकों के कर्तव्य पालन से होगा.

पढ़ें:मुंबई दौरे के दौरान अमित शाह की सुरक्षा में चूक, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि अधिकार कर्तव्य के साथ ही हो सकता है. जब कोई कर्तव्य निभाएगा, तो वो दूसरे के अधिकारों का भी निर्वहन करेगा. मोदी सरकार के 8 साल में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वीं से 5वीं अर्थव्यस्था बन गई है, जो बेहद प्रशंसनीय है. अमित शाह ने यह भी कहा कि पूरे देश में एक ही भाव से 75 साल में जो भी सिद्धियां हासिल की उसका गौरव है. देश जब आजादी की शताब्दी मनाएगा, तो आजादी के अमृतकाल में लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा.

आगे उन्होंने कहा कि मैंने आजादी के 25 साल भी देखे हैं और 50 साल भी देखे हैं और अब 75 साल भी देख लिए, लेकिन इतना ज्यादा देशभक्ति का ज्वार मैंने आज से पहले कभी नहीं देखा. हर घर में, गाड़ी में तिरंगा लहराया था, ये लोगों का राष्ट्र प्रेम है, जो दिखाता है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details