दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जाति जनगणना और भागीदारी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए नेहरू के बारे में बात की जा रही है: राहुल गांधी - Jawaharlal Nehru

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के अलावा अन्य मुद्दों का जिक्र जाति जनगणना और भागीदारी के मुद्दे से भटकाने के लिए किया जा रहा है. उक्त बातें राहुल गांधी ने मीडिया से बात में कहीं. Congress leader Rahul Gandhi, Home Minister Amit Shah,Jawaharlal Nehru

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By PTI

Published : Dec 12, 2023, 3:18 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि जाति जनगणना और भागीदारी के बुनियादी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सरकार की ओर से पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा कुछ अन्य मुद्दों का उल्लेख किया जा रहा है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में दिए गए एक वक्तव्य के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की. गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर को प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की गलतियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा. इस क्रम में शाह ने असामयिक संघर्षविराम और कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने जैसे फैसलों को गिनाया.

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सदस्यों ने गृह मंत्री के जवाब के दौरान सदन से बहिर्गमन किया. राहुल गांधी ने शाह के बयान के बारे में पूछे जाने पर संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'पंडित नेहरू ने हिंदुस्तान के लिए अपना जीवन दे दिया. वह वर्षों जेल में रहे. अमित शाह जी को शायद इतिहास मालूम नहीं है. मैं उम्मीद भी नहीं करता कि उन्हें इतिहास मालूम होगा क्योंकि वह इतिहास का पुनर्लेखन करते रहते हैं.'

उन्होंने दावा किया, 'सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया जा रहा है. जाति जनगणना और भागीदारी तथा धन किसके हाथ में जा रहा है, यही बुनियादी और मुख्य मुद्दा है. ये लोग इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं, इनसे भागते हैं.' भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) से आने वाले मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे मुख्यमंत्री भी ओबीसी थे. सवाल यह है कि पूरी व्यवस्था में कितनी भागीदारी है. प्रधानमंत्री ओबीसी हैं, लेकिन सरकार को 90 अफसर चलाते हैं और उनमें तीन ओबीसी है. इन तीन अधिकारियों का कार्यालय भी कोने में है. उन्होंने कहा कि ध्यान भटकाने के लिए नेहरू और अन्य मुद्दों पर बात की जाती है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक : शाह बोले, नेहरू ने ये दो गलतियां नहीं की होतीं तो पीओके हमारा होता

ABOUT THE AUTHOR

...view details