दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IB अफसरों से बोले अमित शाह- ड्रोन विरोधी तकनीक के इस्तेमाल पर पैनी नजर रखने की जरूरत - Intelligence Bureau

देशभर के इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने ड्रोन-विरोधी तकनीक का अधिक इस्तेमाल करने और तटीय सुरक्षा के लिए छोटे पोर्ट पर भी पैनी नजर रखने की बात कही. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Nov 9, 2022, 10:43 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को दिल्ली में देशभर के इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और देश की आंतरिक सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. इस अवसर पर अमित शाह ने ड्रोन-विरोधी तकनीक का अधिक इस्तेमाल करने और तटीय सुरक्षा के लिए छोटे पोर्ट पर भी पैनी नजर रखने की बात कही. गृह मंत्री ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद पर काबू पाने के लिए उसके फायनेंशियल और लॉजिस्टिकल सपोर्ट सिस्टम को खत्म करने की जरूरत है.

शाह ने आतंकवाद का मुकाबला करने और राज्यों की दवा विरोधी एजेंसियों के बीच सूचना साझा करने और संपर्क बढ़ाने की प्रक्रिया को और मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सीमापार से ड्रोन के माध्यम से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए ड्रोन-विरोधी तकनीक का अधिकतम उपयोग करना होगा. वहीं राज्यों की आतंकवाद रोधी और ड्रग्स-रोधी ऐजेंसियों के बीच संपर्क बढ़ाने और सूचना साझा करने की प्रक्रिया को और सुदृढ़ बनाने की जरूरत पर भी बल दिया.

उन्होंने कहा, 'नशीला पदार्थ न केवल देश के युवाओं को बर्बाद करता है बल्कि इससे अर्जित धन देश की आंतरिक सुरक्षा को भी प्रभावित करता हैयही वजह है कि इसके समूल नाश के लिए सभी को साथ मिलकर काम करना होगा.' शाह ने कहा कि देश की तटीय सुरक्षा को अभेद्य बनाने की जरूरत है और इसके लिए हमें सबसे छोटे और सबसे अलग बंदरगाह पर भी कड़ी नजर रखनी चाहिए.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षा के सभी पहलुओं को मजबूत करके राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. शाह ने कहा, 'हमारी लड़ाई आतंकवाद के साथ-साथ उसके समर्थन प्रणाली के खिलाफ है, जब तक हम उन दोनों के खिलाफ सख्ती से नहीं लड़ेंगे, आतंकवाद पर जीत हासिल नहीं की जा सकती है.'

शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक उन बैठकों की एक श्रृंखला का हिस्सा थी जो उनका मंत्रालय नियमित रूप से सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों और देश भर की पुलिस के साथ आयोजित कर रहा है. हाल ही में, शाह ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर हरियाणा के सूरजकुंड में एक चिंतन शिविर में राज्यों के गृह मंत्रियों, डीजीपी, गृह सचिवों की बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, आईबी प्रमुख तपन डेका ने देश में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें -सरदार पटेल ने देश को विभाजित करने वालों के मंसूबों को नाकाम किया: गृहमंत्री शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details