दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : देशभर में 1.40 लाख किग्रा नशीले पदार्थ नष्ट किए गए, शाह ने डिजिटल माध्यम से देखी कार्रवाई - ड्रग तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में 'ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में गृह मंत्री की उपस्थिति में देश के विभिन्न हिस्सों में 2,381 करोड़ रुपये मूल्य के 1.40 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट किए गए.

Amit Shah
अमित शाह

By

Published : Jul 17, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 8:54 PM IST

अमित शाह की डिजिटल मौजूदगी में नशीले पदार्थ किए गए नष्ट.

नई दिल्ली:देश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को 2,381 करोड़ रुपए कीमत के 1.40 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट किए गए और इस कार्रवाई के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डिजिटल माध्यम से मौजूद थे. विभिन्न शहरों में नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया और शाह ने 'नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर सम्मेलन में भाग लेते समय नयी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस कार्रवाई को देखा. सर्वाधिक नशीले पदार्थ मध्य प्रदेश में नष्ट किए गए.

अधिकारियों ने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हैदराबाद इकाई द्वारा बरामद किए गए 6,590 किलोग्राम, इंदौर इकाई द्वारा बरामद किए गए 822 किलोग्राम और जम्मू इकाई द्वारा बरामद किए गए 356 किलोग्राम नशीले पदार्थ शामिल हैं. इसके अलावा, विभिन्न राज्यों की विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसी ने भी नशीले पदार्थों को नष्ट किया.

नष्ट किए नशीले पदार्थों की मात्रा:मध्य प्रदेश में 1,03,884 किलोग्राम, असम में 1,486 किलोग्राम, चंडीगढ़ में 229 किलोग्राम, गोवा में 25 किलोग्राम, गुजरात में 4,277 किलोग्राम, हरियाणा में 2,458 किलोग्राम, जम्मू-कश्मीर में 4,069 किलोग्राम, महाराष्ट्र में 159 किलोग्राम, त्रिपुरा में 1,803 किलोग्राम और उत्तर प्रदेश में 4,049 किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए गए. सोमवार को की गई इस कार्रवाई के बाद मात्र एक साल में नष्ट किए गए नशीले पदार्थों की कुल मात्रा बढ़कर करीब 10 लाख किलोग्राम हो गई है, जिसकी कीमत ₹12 हजार करोड़ रुपए थी.

ये भी पढ़ें-

शाह ने की पंजाब और हिमाचल प्रदेश की आलोचना :नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में धीमी प्रगति के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब सरकार को शाह ने फटकार लगाई. शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब में जिला स्तर पर समन्वय अन्य राज्यों की तुलना में अच्छा नहीं है.

शाह ने कहा, 'सभी राज्यों को ड्रग्स और नशीले पदार्थों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करनी चाहिए.' शाह ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग की पूर्ण रोकथाम के लिए हमें नशीली दवाओं का पता लगाने, नेटवर्क को नष्ट करने, दोषियों की धरपकड़ और नशे की लत के पुनर्वास पर समान ध्यान देकर आगे बढ़ना होगा.

उन्होंने कहा कि 'हमने पता लगाने, नष्ट करने और हिरासत में रखने के क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन जब तक हम पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित नहीं करेंगे तब तक हमारी लड़ाई सफल नहीं होगी. 'संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण के साथ स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग, रसायन एवं औषधि विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग और राज्य के गृह विभाग को एक मंच पर आकर काम करना होगा, तभी नशामुक्ति का सपना साकार होगा भारत को साकार किया जा सकता है और हम इसे साकार करने में सक्षम होंगे.'

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Jul 17, 2023, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details