दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग - अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की. अमरनाथ की यात्रा 1 जुलाई से 31 अगस्त जारी रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 9, 2023, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जो 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त को समाप्त होगी. जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी), उपेंद्र द्विवेदी और सीआरपीएफ के महानिदेशक एस.एल. थाउसेन समेत अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए.

श्रीनगर में जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के सफल आयोजन के बाद, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीर्थयात्रा को बाधित करने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों द्वारा संभावित प्रयासों की खुफिया जानकारी के बीच आगामी अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.

दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त तक जारी रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, खुफिया सूचनाएं मिली हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं. इसके मद्देनजर यात्रा मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी.

आपको बता दें कि पिछले साल 3.45 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे और इस साल यह संख्या पांच लाख के पार जाने का अनुमान है.सूत्रों ने कहा कि किसी भी संभावित प्राकृतिक हादसे के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने श्रद्धालु शिविरों के लिए उपयुक्त जगहों की पहचान शुरू कर दी है. मालूम हो कि पिछले साल भारी बारिश के कारण पवित्र गुफा के पास अचानक आई बाढ़ से 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.

(एएनआई)

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details