गुवाहाटीःकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से असम के तीन दिवसीय (JP nadda Assam Visit) दौरे पर रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेता पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. दोनों नेता शुक्रवार शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे. नड्डा कुछ बैठकों में भाग लेने के बाद शनिवार की शाम को वहां से रवाना होंगे, जबकि शाह कई आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद रविवार की शाम को राज्य से रवाना होंगे.
असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कालिता (Assam BJP state president Bhabesh Kalita) ने कहा, 'भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को शाम करीब चार बजे यहां पहुंचेंगे. इसके बाद वे पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को दोनों नेता मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में बशिष्ठ चरियाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन (BJP office inaugurated in Assam) करेंगे.
कालिता ने कहा, 'कार्यक्रम के बाद नेता खानपाड़ा में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे. हमें उम्मीद है कि इसमें 40 से 45 हजार बूथ कार्यकर्ता शामिल होंगे. भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख ने हालांकि उनके अन्य कार्यक्रमों का जिक्र नहीं किया, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नड्डा शनिवार की शाम को असम से रवाना हो जाएंगे.