दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah Bihar visit:  बिहार आ रहे हैं BJP के 'चाणक्य', टारगेट पर 'वजीर'.. प्लानिंग आपको चौंका देगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज लखीसराय दौरा है. अमित शाह का टारगेट नीतीश कुमार के वजीर यानी कि ललन सिंह होंगे. लखीसराय, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है. ऐसे में शाह यहां से बड़ा दांव खेल सकते हैं. अमित शाह के दौरे से जदयू भले ही कन्नी काटे लेकिन ललन सिंह की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती हैं क्योंकि 2014 में बिना बीजेपी के सपोर्ट के ललन बाबू कमाल नहीं कर पाए थे.

Amit Shah
Amit Shah

By

Published : Jun 28, 2023, 8:19 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 6:55 AM IST

ललन सिंह के गढ़ में अमित शाह की हुंकार

पटना:विपक्षी एकता के चक्रव्यूह को भेदने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. विपक्षी एकता के सूत्र धार ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री हुंकार भरेंगे. भाजपा के तमाम कद्दावर नेता लखीसराय में मौजूद होंगे. अमित शाह दोपहर 1:20 बजे पटना पहुंचेंगे और फिर वहां से लखीसराय के लिए हवाई मार्ग से ही रवाना हो जाएंगे. ललन सिंह को उनके ही गढ़ में घेरने की पूरी तैयारी है.

पढ़ें- Amit Shah Bihar visit: 'लालू प्रसाद के भाषण के बाद BJP नेताओं में घबराहट'.. RJD

अमित शाह के टारगेट में नीतीश के करीबी ललन सिंह: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मुंगेर संसदीय क्षेत्र पर बीजेपी के चाणक्य की नजर है. बीजेपी के बिना ललन 2014 में यहां अपना जादू नहीं चला पाए थे और एनडीए की वीणा देवी से हार गए थे. बीजेपी के साथ आने पर ही ललन यहां से जीत दर्ज कर सके थे. मुंगेर में खासकर लखीसराय में भूमिहार वोटरों की अहम भूमिका होती है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी यहां से भूमिहार चेहरा विजय कुमार सिन्हा को आगे कर सकती है.

ईटीवी भारत GFX

बीजेपी की तगड़ी रणनीति: राजधानी पटना में विपक्षी एकता को लेकर तमाम भाजपा विरोधी नेताओं का जमावड़ा लगा और शिमला में अगली बैठक को लेकर सहमति बनी. इन सबके बीच भाजपा के चाणक्य अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. गृह मंत्री के दौरे से भाजपा एक तीर से कई निशाना साधना चाहती है.

अगर नीतीश ने पलटी नहीं मारी तो मुकाबला होगा दिलचस्प: अगस्त 2022 को नीतीश कुमार ने 26 साल पुरानी दोस्ती की तिलांजलि दे दी थी और भाजपा को छोड़ महागठबंधन में आ गए थे. नीतीश कुमार के अलग होने के बाद बिहार की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रणनीतियों को अंजाम देना शुरू किया. अमित शाह ने एक के बाद एक दौरे किए. केंद्रीय गृह मंत्री चौथी बार बिहार आ रहे हैं. पूर्णिया, नवादा, वाल्मीकिनगर के बाद अमित शाह का लखीसराय दौरा होने वाला है.

बिहार के 40 सीटों पर तैयारी:आपको बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भाजपा के निशाने पर हैं और भाजपा ललन सिंह को दुश्मन नंबर 1 मानती है. नीतीश कुमार को भाजपा से अलग करने में ललन सिंह ने भूमिका निभाई थी और विपक्षी एकता को लेकर भी ललन सिंह सूत्रधार माने जा रहे हैं. ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री चक्रव्यूह की रचना करेंगे और 3 लोकसभा क्षेत्रों की कोर कमेटी में मंथन किया जाएगा.

विजय सिन्हा को मजबूती प्रदान करना भी उद्देश्य: केंद्रीय गृह मंत्री के लखीसराय दौरे से भाजपा एक तीर से कई निशाना साधना चाहती है. एक और जहां विपक्षी एकता के सूत्रधार ललन सिंह को उनके संसदीय क्षेत्र में ही गिराने की तैयारी है तो दूसरी तरफ ललन सिंह के धुर विरोधी विजय सिन्हा की जमीन को भी मजबूती प्रदान करने की योजना है.

बिहार दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री विपक्षी एकता को लेकर की गई बैठक की हवा निकालने की कोशिश करेंगे तो दूसरी तरफ शिमला में होने वाली बैठक को लेकर भी घटक दलों को बेनकाब करेंगे. विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने वाले दलों और नेताओं पर लगे आरोपों को लेकर भी गृह मंत्री विरोधियों को घेरने की कोशिश करेंगे. वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है.

"केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. लखीसराय में वह सभा को संबोधित करेंगे तो दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. मुंगेर लोकसभा सीट पर ललन सिंह को शिकस्त मिलेगी. मुंगेर ही नहीं बिहार के ज्यादातर लोकसभा सीटों पर हम चुनाव जीतेंगे."-विनोद शर्मा,भाजपा प्रवक्ता

"केंद्रीय गृह मंत्री पहले भी बिहार दौरे पर आ चुके हैं. जब भी वह बिहार दौरे पर आए झूठा वायदा किया. इस बार भी वही करने वाले हैं. जहां तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का सवाल है तो वह मुंगेर में बेहद लोकप्रिय नेता हैं और मुंगेर की जनता उन्हें फिर लोकसभा भेजेगी गृह मंत्री का दौरा बेअसर साबित होने वाला है."-डॉ सुनील,जदयू प्रवक्ता

"विपक्षी एकता की बैठक के बाद भाजपा की चिंता बढ़ गई है और उसी सिलसिले में गृह मंत्री बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह कार्यकर्ताओं में जहां जोश भरने की कोशिश करेंगे वहीं ललन सिंह को उनके संसदीय क्षेत्र में जाकर चुनौती देंगे. भाजपा एक तीर से कई निशाना साधना चाहती है."-शिवपूजन झा,वरिष्ठ पत्रकार

Last Updated : Jun 29, 2023, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details