दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah attacks Bhupesh बेमेतरा लव जिहाद का केंद्र बन गया है, सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही : अमित शाह

Amit Shah attacks Bhupesh बेमेतरा जिले के साजा में अमित शाह ने बड़ी चुनावी सभा ली. इस विधानसभा में बीजेपी ने ईश्वर साहू को टिकट दिया है. ईश्वर साहू दो पक्षों में हुई हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता हैं. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा.Amit Shah Saja Rally

Amit Shah attacks Bhupesh
बेमेतरा लव जिहाद का केंद्र बन गया है : अमित शाह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 2:21 PM IST

साजा :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज साजा में ईश्वर साहू के समर्थन में प्रचार किया. अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है, जिसमें भूपेश कका का सुपड़ा साफ हो गया है. छत्तीसगढ़ में कमल फूल खिलने वाला है. शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ''सट्टेबाज कह रहे हैं कि सट्टेबाजी वाली भूपेश सरकार जा रही है.''

अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला :अमित शाह ने कहा कि ईश्वर साहू न्याय का प्रतीक है. शाह ने आरोप लगाया कि ईश्वर साहू के बेटे को मारा गया है. शाह ने यह भी कहा कि ''भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है. किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं है.''

''छत्तीसगढ़ में न जाने कितने भुनेश्वर साहू शहीद हो गए. अब भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भूनेश्वर साहू की हत्या करने वाले व्यक्ति को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे. बेमेतरा लव जिहाद का केंद्र बन गया है और सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है.''- अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी सरकार बनने पर लव जिहाद करने की किसी की हिम्मत नहीं होगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा के केंद्र को सट्टा का केंद्र बनाया. महादेव का भी अपमान किया.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर, आज थमेगा चुनावी शोर, डोर टू डोर कैंपेन में जुटेंगे प्रत्याशी
पीएम मोदी सबसे बड़े झूठे, महादेव एप कांड में है बीजेपी की मिलीभगत: सीएम भूपेश बघेल
रायपुर में प्रियंका गांधी के रोड शो का जबरदस्त स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका को भेंट किया गदा

''पिछड़ा समाज को कांग्रेस ने नहीं दी संवैधानिक मान्यता'' :अमित शाह ने कहा कि ''कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े वर्ग का अपमान किया है. साहू, कुर्मी समाज को संवैधानिक मान्यता नहीं दी गई है. भाजपा ने पहली बार देश को अति पिछड़ा समाज का प्रधानमंत्री दिया है. मोदी मंत्रिमंडल में 27 मंत्री पिछड़ा समाज से हैं. 303 सांसदों में करीब 100 सांसद पिछड़ा समाज से हैं. लेकिन राहुल गांधी ओबीसी समाज को गाली देने का काम करते हैं.''

''भूपेश बघेल प्रीपेड मुख्यमंत्री,जितना घूस उतना काम'' :अमित शाह ने कांग्रेस सरकार के शराबबंदी के वादे पर भी तंज कसा. शाह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिसकी खुद की गारंटी नहीं, वो क्या गारंटी देंगे. शाह ने एक बार फिर कहा कि ''छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्रीपेड सीएम हैं. जितनी घूस देंगे, उतना ही काम करेंगे.'' उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भूपेश बघेल सरकार ने करोड़ों रुपए के घोटाले किए हैं और छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना दिया है.

कौन हैं ईश्वर साहू ? : ईश्वर साहू बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता है.भुनेश्वर की हत्या दो गुटों के बीच हुई झगड़े में हुई थी. इस हत्याकांड के बाद पूरा गांव उबल पड़ा था.कई दिनों तक इलाके में तनाव था.पुलिस ने इस हिंसा के बाद एक छोटी चौकी गांव में स्थापित की है.वहीं भुनेश्वर के पिता का आरोप है कि सरकार ने हत्या के बाद जितने वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया.लिहाजा बीजेपी ने ईश्वर साहू को टिकट दिया है.

क्या हुआ था बिरनपुर में? :बिरनपुर में8 अप्रैल, 2023 को दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक बच्चों के विवाद में झगड़ा बढ़ा. बवाल इतना बढ़ा कि आगजनी हुई. हत्या के बाद दो हफ्तों तक गांव में कर्फ्यू लगा था.कई गिरफ्तारियां हुई.वहीं इस घटना के कुछ दिन बाद अल्पसंख्यक समुदाय के बाप बेटे की अज्ञात लोगों ने हत्या की.तब से लेकर आज तक दोनों ही समुदायों के बीच गहरी खाई बन चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details