दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah Bihar Visit: 'लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं नीतीश कुमार'.. लखीसराय में गरजे अमित शाह - CM NITISH KUMAR

लखीसराय की धरती से अमित शाह ने महागठबंधन पर जमकर हमला किया. इस दौरान अमित शाह के निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे. उन्होंने नीतीश को विश्वासघाती करार देते हुए कहा कि उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता. हर वक्त घर बदलते रहते हैं. आज कांग्रेस की चौखट पर जाकर बैठ गए हैं.

Amit Shah attacked Nitish Kumar in lakhisarai
Amit Shah attacked Nitish Kumar in lakhisarai

By

Published : Jun 29, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 6:45 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

लखीसराय:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखीसराय की धरती से हुंकार भरी. इस दौरान शाह ने कांग्रेस के साथ ही जेडीयू और आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पलटूराम नीतीश बाबू कहते हैं कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके कारण आप मुख्यमंत्री बने, जिनके साथ इतने साल बैठे कुछ तो लिहाज करो. नीतीश बाबू आप सुनना चाहते हो तो पूरा हिसाब देने आया हूं.

पढ़ें-Amit Shah Bihar Visit :लखीसराय में गरजे अमित शाह..'हमने 9 साल का हिसाब दिया अब आप जवाब दीजिए नीतीश बाबू'

बोले शाह- 'किस मुंह से नीतीश इनके साथ मिल गए?':अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया और कहा कि नीतीश कुमार हर वक्त घर बदलते रहते हैं. अब कांग्रेस की चौखट पर बैठे हैं और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. मोदी जी ने बिहार में अलग-अलग योजना में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 175 करोड़ की लागत से सड़क बनाया. रेलवे में 13 हजार 400 करोड़ से पटना में मेट्रो का काम शुरू किया.

"केंद्र की भाजपा सरकार ने बिहार में 3 हजार 400 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाएं लागू की. 230 किलोमीटर लंबा असम-दरभंगा एक्सप्रेसवे का काम शुरू हुआ. मोदी की सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपए भारतमाला योजना के तहत दिया. 28 हजार करोड़ रुपए बिहार और झारखंड एक्सप्रेसवे के लिए दिया. 6 हजार 800 करोड़ रुपए की लागत से गंगा पर पुल की मंजूरी दी.'-अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

'लालू यादव को मूर्ख बना रहे नीतीश':अमित शाह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए कांग्रेस की चौखट में जाकर बैठे हैं. उनको प्रधानमंत्री नहीं बनना है, खामखा इस उम्र में लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री ही बने रहना है. इसलिए सारे भाजपा विरोधियों को एक साथ कर रहे हैं.

'20 लाख करोड़ रुपये का घपला, घोटाला और भ्रष्टाचार': 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक पर भी अमित शाह ने चुटकी ली और कहा कि एक बहुत बड़ा फोटो देखा और आश्चर्य हुआ. कहा गया 20 से ज्यादा पार्टियां इकट्ठा हुईं. ये बात तो सही है. नीतीश बाबू ने जो 20 से ज्यादा पार्टियां इकट्ठा की हैं ये वो पार्टियां हैं जिन्होंने 2004 से लेकर 2014 तक में 20 लाख करोड़ रुपये का घपला, घोटाला और भ्रष्टाचार किया है.

"बिहार की भूमि जय प्रकाश की भूमि है, जहां से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था. नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए, भ्रष्टाचार और घोटाला करने वाले कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल के साथ बैठकर सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं."-अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

'अब आप किस मुंह से जनता के सामने आएंगे':साथ ही अमित शाह ने नीतीश कुमार से सवाल भी किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पैदाइश ही भ्रष्टाचार और लालू का विरोध से हुई थी. इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार से नीतीश की राजनीति की शुरूआत हुई थी और लालू के चारा घोटाले का विरोध करके मुख्यमंत्री बने थे. अब मैं पूछना चाहता हूं कि अब आप किस मुंह से जनता के सामने आएंगे.

Last Updated : Jun 29, 2023, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details