रायपुर:छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचेअमित शाह आज सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. जगदलपुर के करनपुर स्थित सीआरपीएफ हेड क्वॉर्टर के परेड ग्राउंड में सुबह 8 बजे से स्थापना दिवस कार्यक्रम शुरू हो गया है. अमित शाह भी परेड ग्राउंड पहुंच चुके हैं. यहां शाह परेड की सलामी लेंगे. इस दौरान बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के कमांडोज अपना करतब दिखाएंगे. अमित शाह कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.
सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम 5 बजे जगदलपुर पहुंचे. जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों ने अमित शाह का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट से अमित शाह हेलिकॉप्टर के जरिए करनपुर कोबरा 201 बटालियन के कैंप पहुंचे. अमित शाह ने जगदलपुर में सीआरपीएफ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने को लेकर शुक्रवार को ट्वीट भी किया था. ट्वीट में उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के साहस की तारीफ करते हुए जवानों के बीच रहने के लिए उत्सुकता दिखाई. उन्होंने लिखा "CRPF दिवस परेड में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचा. देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में CRPF ने अहम भूमिका निभाई है. विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे जवानों के साहस व शौर्य के कारण ही देश में शांति स्थापित हुई है."